लोहार विकास मंच ने लौरिया मे आमसभा करके एस टी कोटेगरी की मांग की।
मांग नहीं मानने पर आंदोलन तेज होगा। : राम नाथ शर्मा
आशीष पांडेय की रिपोर्ट लौरिया :- प्रखंड के लौरिया अशोक सतम्भ के पास लोहार विकास मंच ने एकदिवसीय प्रोग्राम का आयोजन किया।
इस आयोजन की अध्यक्षता रामनाथ शर्मा ने किया संचालन विक्रमा शर्मा ने किया।
श्री रामनाथ ने कहाँ की पहले लोहार जाती को एस टी कोटेगरी मे रखा गया था। जिसका लाभ लोहार जाती ले रहे थे मगर सरकार ने लोहार जाती को एस टी कोटेगरी से बाहर कर दिया जिससे लोहार जाती को सरकार से मिलने वाले लाभ से बंचित कर दिया गया।
लोहार विकास मंच के जिला अध्यक्ष श्री कुश शर्मा ने बताया की अगर लोहार जाती को फिर से एस टी कोटेगरी मे अगर सरकार नहीं लाती है तो हम लोग पटना सचिवालय घेराव तथा रेल रोको अभियान चलाएंगे। ताकि सरकार हमारी मांग मान सके।
श्री कुश ने लोहार विकास मंच से जुड़े हुए सभी साथियो को एक जुट होने की बात कही। मौके पर वकील शर्मा,नगीना शर्मा,राम किशुन शर्मा,दिनेश शर्मा,राजकिशोर शर्मा,बासुदेव शर्मा, टुना शर्मा,हरिदेव शर्मा इत्यादि लोग मौजूद थे।
0 Response to "लोहार विकास मंच ने लौरिया मे आमसभा करके एस टी कोटेगरी की मांग की।"
एक टिप्पणी भेजें