![दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के आमने सामने टक्कर मे चार घायल दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के आमने सामने टक्कर मे चार घायल](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgAkpAqAg3mJXIqBZPWtTVLSkLWQCiQwqE_wO3-VhZnTCLhW350PPZsopFsLFUhrRp88ldPq1YPKHFRz8nMXDEByEu-XnpdEmJW6gS95fLqBlNWlBY5HyBe0JzKIoH5EO8IFU1g30jDG2jMjB5HqGF-9MMGk5DtqxlQI-ygUdqMDhMknOfFY4nyvHSvHHE/s320/IMG-20230703-WA0001.jpg)
दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के आमने सामने टक्कर मे चार घायल
त्रिलोचन शरण मिश्रा संपादक बिहार पश्चिम चम्पारण
बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहां थाना क्षेत्र के मरचहवां बांसी रोड मे देवीपुर के पास दो मोटरसाइकिल के आमने सामने टक्कर मे मोटरसाईकिल सवार चार लोग घायल हो गये। चारो घायलो की पहचान रंगललही बिचपटवा टोला निवासी सुरेंद्र गोड एवं जनता की आवाज अखबार के पत्रकार अजय शर्मा तथा राम सूरत राम एवं उनके भतीजे के रूप मे हुई है।बताते चले सुरेंद्र गोड एवं जनता की आवाज के पत्रकार शनिवार की देर शाम पडरौना से अपने घर रंगललही बिचपटवा टोला आ रहे थे वही मरचहवा गांव निवास अपने भतीजे के साथ अपने नाती के जन्मदिन के अवसर पर पडरौना जा रहे थे कि अचानक मरचहवा बांसी मार्ग मे देवी पुर चौक के आस पास दोनो मोटरसाइकिलों मे आमने सामने टक्कर हो गई और दोनो मोटरसाईकिल सवार चारो व्यक्ति घायल हो गये।जिसमे जनता की आवाज अखबार के पत्रकार अजय शर्मा के सीर पर गंभीर चोट आई है वही दुसरी मोटरसाइकिल सवार रामसूरत राम का पैर टूट गया है जबकि राममूर्ति राम के भतीजे के सीने पर गभीर चोटा लगा और सुरेंद्र गोड को भी गभीर अंदरूनी चोट आई है।आनन फानन मे आस पास के लोगों ने वही मधुबनी प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र दहवा मे ले गये जहा चारों की गंभीर स्थीती को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मधुबनी के चिकित्सा प्रभारी डाॅक्टर आनंद कुमार ने उन्हे बडे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।बहरहाल चारों घायलों का इलाज नजदीकी पडरौना के किसी नीजी अस्पताल मे चल है।वही जनता की आवाज अखबार के पत्रकार अजय शर्मा की स्थिति संवाद प्रेषण तक चिंताजनक बनी हुई है
0 Response to " दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के आमने सामने टक्कर मे चार घायल"
एक टिप्पणी भेजें