![पूर्व चेयरमैन तनवीर खां के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा से मिला पूर्व चेयरमैन तनवीर खां के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा से मिला](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjZVfrpaAm58ObGP3-n-DYsJKvm6YqnoJGKmPxTInCyL9ipJvtVUDMwdmtEupD15t_wmxLFwLW-MxdAIZa4gzfQkIeKvPvBiuT9POJKXhnKK8jhbaSbKwASlkEk4z6Q9Gl1bVtuplHnsmnblofjnUoOX5N2JSeMWB9tXHGtMcbFUJ_O1mwjhQ8X-h4IfRk/s320/IMG-20230704-WA0002.jpg)
पूर्व चेयरमैन तनवीर खां के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा से मिला
शाहजहांपुर समाजवादी पार्टी के पूर्व सभासद पति गुलजार अंसारी उर्फ मुन्ना की चौक कोतवाली पुलिस द्वारा 120 बी में फर्जी गिरफ्तारी को लेकर व सपा कार्यकर्ता अमन गुर्जर पर फर्जी धारा 307 व धारा 354 को हटाने को लेकर आज सपा का एक शिष्टमंडल सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खां के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा से मिला
।
मोहल्ला बाबू जई में 40 दिन से पानी ना आने को लेकर दिनांक 23 जून 2023 को भाजपा कार्यकर्ता शाहनवाज उर्फ़ गुलाटी के दरवाजे पर गड्ढा खुदवाने को लेकर जोकि जलकर कर्मचारियों को गड्ढा खोदकर पानी की सप्लाई चेक करनी थी जिसका भाजपा कार्यकर्ता शाहनवाज उर्फ़ गुलाटी व उनके भाई ने विरोध कर के सपा कार्यकर्ता अमन गुर्जर को दिनांक 23 जून 2023 को मारा पीटा....!
जिसके बाद सपा के पूर्व सभासद गुलजार अंसारी उर्फ मुन्ना ने मामले को शांत करवा दिया था....!
उस के दूसरे दिन शाहनवाज उर्फ़ गुलाटी व अमन गुर्जर के बीच फिर से झगड़ा हो गया जिससे गुलजार अंसारी उर्फ मुन्ना से कोई मतलब नहीं था...! तो भी पुलिस ने पूर्व सभासद गुलजार अंसारी और अमन गुर्जर पर 307,354, 120b में मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं झूट वोलकर पूर्व सभासद पति गुलजार उर्फ मुन्ना को कोतवाली बुलाया और बेवजह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसके बाद सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खा अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ चौक कोतवाली पहुंचे और बेवजह हुई गिरफ्तारी को लेकर धरना प्रदर्शन किया। जिसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने और अवशासन दिया था कि पीड़ित परिवार 169 की कार्यवाही के तहत प्रार्थना पत्र देकर सही जांच करवा सकता है इस मामले में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने ठोस आश्वासन दिया था जिसके बाद धरना प्रदर्शन खत्म हुआ था। वहीं आज समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष तनवीर खां अपने पदाधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा से मिले
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने सपा जिला अध्यक्ष सहित सपा के शिष्टमंडल को भरोसा दिलाया कि इस प्रकरण में निष्पक्ष जांच करवा कर न्याय दिलाया जाएगा और पुलिस अधीक्षक ने एसपी सिटी सुधीर जायसवाल को इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने के लिए नामित किया....!
साथ में सपा के निवर्तमान जिला महासचिव रणंजय सिंह यादव, संजीव वर्मा, विजय सिंह,नसीम खान, इम्तियाज खान, अजीज अहमद खान, अवधेश पाल, संतोष पाल, एहसान खान पार्षद, मोहम्मद आमिर कुरैशी,, गुफरान खान, मोहम्मद नौशाद अंसारी, मुजाहिद अंसारी, अनिल भोजवाल, सिद्दीक खान, अंकित सक्सेना, राजा साहब, रवि प्रकाश पांडे, वाहिद अंसारी, शाहिद अंसारी, याकूब अंसारी, सलीम अंसारी, नमन गुप्ता, अभिषेक कुमार, धर्मेंद्र यादव, शाहनवाज़ आदि मौजूद....!
जनपद शाहजहांपुर से अजय सिंह के खास रिपोर्ट
0 Response to "पूर्व चेयरमैन तनवीर खां के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा से मिला"
एक टिप्पणी भेजें