बार-बार ट्रांसफार्मर बदलने का झंझट हुआ दूर
जिला संवाददाता/रामगुलाम
शाहजहांपुर तहसील पुवायां पावर हाउस सिंधौली ग्राम पिपरिया प्रहलाद में बार बार ट्रांसफार्मर जल जाता था अब ट्रांसफार्मर जलने का झंझट हुआ दूर क्योंकि पावर हाउस सिंधौली के अधिकारियों के पास ऐसी टेक्निक लगी है हाथ की ट्रांसफार्मर अब बार-बार बदलना नहीं पड़ेगा जहां काम 63 केवी के ट्रांसफॉर्मर का है अब वह काम 25 केवी का ट्रांसफार्मर करेगा पावर हाउस सिंधौली के अधिकारियों के पास हे टेक्निक जानिए वहां क्या है टेक्निक 2021 से ग्राम पिपरिया प्रहलाद 2023 में यह तीसरा ट्रांसफार्मर रखा गया है इससे पहले ऐसी कभी भी समस्या नहीं बनी है जोकि 6 या 7 घरों के बिजली कनेक्शन धारकों के घर पर लाइट फुल रहती हो और लगभग 70 बिजली कनेक्शन धारकों के घर पर बिजली वोल्टेज कम रहता हो वोल्टेज भी इतना कम कि वह किसी भी काम का नहीं 25 केवी का ट्रांसफार्मर जो दिनांक 23/07/2023 दिन रविवार को ग्राम पिपरिया प्रहलाद में रखा गया है दिन में वोल्टेज सही रहता है और जहां शाम के 9 या 10 बजते हैं तो वहां ट्रांसफार्मर में ऐसी टेक्निक लगी हुई है जो की 6 या 7 घरों में बिजली फुल रहती है और लगभग 70 घरों में बिजली वोल्टेज कम रहता है वह किसी भी काम का नहीं है यही टेक्निक पावर हाउस सिंधौली के अधिकारियों के पास है
0 Response to " बार-बार ट्रांसफार्मर बदलने का झंझट हुआ दूर "
एक टिप्पणी भेजें