प्रखंड मुख्यालय अवस्थित टा्यसम भवन के प्रांगण में बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी युनियन शाखा लौरिया की बैठक कुमारी सुधा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
संवादाता, आशीष पाण्डेय,लौरिया, पश्चिमी चम्पारण।
प्रखंड मुख्यालय अवस्थित टा्यसम भवन के प्रांगण में बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी युनियन शाखा लौरिया की बैठक कुमारी सुधा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में प्रखंड के सेविका एवं सहायिका उपलब्ध रही।
बैठक में ओमप्रकाश क्रांति भी उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए श्री क्राती ने कहा की सेविका सहायिका भी समाज के एक अंग है जो शिक्षा के मुल पाठशाला में अपनी जबाबदेही बखुबी निभाती है परंतु उनका सम्मान संतोषजनक नहीं है उनकी हर संघर्ष में मेरा साथ रहेगा।
वहीं बैठक में सेविका सहायिका कभी क्रय पंजी विचौलियो को कभी नहीं दे।विभाग का जो श्रृंखला बना है उसी का इस्तेमाल करें।
साथ ही विभाग द्वारा निर्देशित कार्यों के अलावे अन्य कार्य नहीं करे।सेविका सहायिका का अनेक मांग लंबित है जिसपर सरकार विचार करें वहीं संघ द्वारा परियोजना में नव पदस्थापित कर्मियों एवं अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में सुधार करने की मांग की अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।मौके पर नीमा देवी विभा देवी पुनम देवी ऊषा देवी इन्दिरा कुमारी ,रूना देवी, प्रियंका देवी,गोदावरी देवी,वनिता देवी,सुनीता देवी,उमिला देवी,मंजु देवी,आनंद श्रीवास्तव, प्रेमा देवी, सबरुन नेशा मुख्य संरक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित रहे।
0 Response to "प्रखंड मुख्यालय अवस्थित टा्यसम भवन के प्रांगण में बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी युनियन शाखा लौरिया की बैठक कुमारी सुधा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।"
एक टिप्पणी भेजें