-->
कटनी रेल पुलिस के हत्थे चढा शातिर चोर,10 मोबाईल फोन, नगदी व सोने चांदी के जेवर बरामद

कटनी रेल पुलिस के हत्थे चढा शातिर चोर,10 मोबाईल फोन, नगदी व सोने चांदी के जेवर बरामद

 



कटनी रेल पुलिस के हत्थे चढा शातिर चोर, 10 मोबाईल फोन, नगदी व सोने चांदी के जेवर बरामद। रेल ईकाई जबलपुर के क्षेत्रातर्गत प्लेट फार्म व चलित ट्रेनो, आउटरों में यात्रियों के साथ हो रही चोरी व लूट की घटनाओं की रोकथाम एव पतारसी हेतु सुश्री शिमाला प्रसाद पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी, लोकेश मार्को उप पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर के व्दारा दिये गये निर्देशों के पालन में उप पुलिस अधीक्षक रेल कटनी सारिका पाण्डेय के मार्गदर्शन मे चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जीआरपी थाना प्रभारी निरी. अरूणा वाहने के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा शातिर मोबाइल चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की गई है।

घटनाक्रम की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी जीआरपी ने बताया की आज 15 सितंबर को थाना जीआरपी कटनी स्टाफ द्वारा स्टेशन भ्रमण कर रेल्वे स्टेशन मुडवारा चैक किया जा रहा था।


चैकिंग के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर एक व्यक्ति आयुष उर्फ मंकी पिता रामकेश राजपूत उम्र 30 वर्ष निवासी कटंगी थाना कटंगी जिला जबलपुर के कब्जे से 10 नग विभिन्न कम्पनियो के मोबाइल कुल कीमती 1 लाख 55 हजार रूपये के चोरी के मोबाइल सहित पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ धारा 379 भादवि में जप्त किया जाकर आरोपी से अन्य मामलो मे पूछताछ की गई तो आरोपी ने की गई चोरियों का खुलासा किया।


ट्रेनों की इन चोरियों का हुआ खुलासा



पूछताछ में शातिर चोर ने बताया कि 15 जून को रेवांचल एक्सप्रेस के यात्री चंद्रकांत तिवारी पिता स्व. जगदीश प्रसाद तिवारी निवासी टीटीनगर भोपाल का यात्रा के दौरान रेल्वे स्टेशन कटनी मुडवारा में पाकेट पर्स जिसमे 5000 रूपये नगद, एटीएम कार्ड व यात्रा टिकट जेब से निकालकर चोरी किया था। दूसरे मामले में 15 जुलाई को ट्रेन प्रयागराज अहमदावाद एक्सप्रेस के कोच बी/2 मे फरियादी संस्कार जैसवाल पिता कुलदीप जैसवाल निवासी बस स्टेन्ड पचमढी रोड पिपरिया जिला नर्मदापुरम् की मां का यात्रा के दौरान रेल्वे स्टेशन कटनी के पहले एक लेडिस पर्स जिसमे एक सोने की नाक की कील कीमती 5000 रूपये नगदी 2000/- रूपये कुल कीमती 7000 रूपये चुराए थे। तीसरी घटना में उसने दिनांक 25 अगस्त को ट्रेन जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस के जनरल कोच में फरियादी मो. सलीम खान पिता अब्दुल खान निवासी खजराना जिला इंदौर का पॉकेट पर्स जिसमे नगदी 6000 रूपये कगजात कीमती 6000 रूपये का सामान पार किया था। चौथे मामले में दिनांक 01 सितम्बर को ट्रेन विध्यांचल एक्सप्रेस के स्लीपर कोच मे यात्रा कर रहै हीरालाल प्रजापति पिता रामकिशन प्रजापति निवासी वरगवाँ जिला सिंगरोली के यात्रा के दौरान एक सोने की चैन बजनी 12 ग्राम कीमती 60000 रूपये के अपराध घटित करना स्वीकार किया जिससे पूछताछ के बाद उपरोक्त फरियादियों का चोरी गया नगदी व जेवरात एक सोने की चैन कीमती 51762 रूपये, एक सोने की नाक की कील कीमती 2000 रूपये, नगदी 5500 रूपये कुल 214262 रूपये की सम्पत्ती आरोपी की निशादेही पर जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

इस कार्य मे लगे अधिकारियों कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक रेल द्वारा नगद ईनाम से पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई है। प्रकरण को सुलझाने में थाना प्रभारी निरीक्षक अरूणा वाहने, उप निरी. आर. एस. ठक्कर, उप निरी. पी.के. सिंह, सउनि रघुवर प्रसाद झारिया, प्र. आर. मनोज मिश्रा, प्र. आर. अजय शर्मा, प्र. आर. आनंद यादव, प्र. आर. कृष्णकांत कुशवाहा, आर. अवधेश मिश्रा, आर. वलिस्टर यादव, आर. शैलेश एवं अन्य स्टाफ जीआरपी थाना कटनी एवं आरपीएफ आर. मनीष प्यासी की अहम भूमिका रही।

0 Response to "कटनी रेल पुलिस के हत्थे चढा शातिर चोर,10 मोबाईल फोन, नगदी व सोने चांदी के जेवर बरामद "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article