कटनी जिले के शासकीय कार्यालयों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीन का प्रदर्शन जारी मतदाताओं को मतदान के लिए किये जा रहा प्रेरित
कटनी – जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद तथा सी.ई.ओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्री शिशिर गेमावत के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रोजाना विभिन्न गतिविधियों कर आयोजन किया जाकर नागरिकों को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
निर्देशों के परिपालन में गुरूवार को स्वीप गतिविधियों के तहत कार्यालय कलेक्टर, सहित तहसील कार्यालयों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों हॉट बाजार एवं ग्रामीण क्षेत्रों पर ईव्हीएम व व्हीव्हीपेट मशीन का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान नागरिकों को ईव्हीएम के माध्यम से मतदान करने प्रक्रिया समझाई जाकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। प्रदर्शन के दौरान मतदाताओं ने बेझिझक मॉकपोल कर ईव्हीएम मशीन से मतदान करने का तरीका सीखा। मॉकपोल के दौरान उपस्थित मतदाताओं को व्हीव्हीपेट की पर्ची दिखाते हुए उनकी जिज्ञासाओं एवं भ्रांतियों का समाधान किया गया तथा मतदान की प्रक्रिया, मतदान का महत्व आदि विभिन्न बिंदुओं से अवगत कराते हुए आगामी विधान सभा निर्वाचन 2023 मंे अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।

0 Response to "कटनी जिले के शासकीय कार्यालयों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीन का प्रदर्शन जारी मतदाताओं को मतदान के लिए किये जा रहा प्रेरित"
एक टिप्पणी भेजें