-->
लौरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मै  निर्माणाधीन वाले भवन में 20 बेड के आइसोलेशन वार्ड के लिए पी डी सी ई ग्रुप ने ताकत झोंकी ।

लौरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मै निर्माणाधीन वाले भवन में 20 बेड के आइसोलेशन वार्ड के लिए पी डी सी ई ग्रुप ने ताकत झोंकी ।

 



मोडयूलस कंपनी आइसोलेशन वार्ड का निर्माण कार्य कर रही है।


लौरिया,संवाददाता,आशीष,प च,बिहार।


लौरिया स्वास्थ्य केंद्र के उपरी मंजिल पर मोडयूलस हाउसिंग कंपनी के देखरेख में 20 बेड का अत्यानुधिक अस्पताल का निर्माण प्रारंभ हुआ है, जहां डेबिक क्रिएटिव लैब्स द्वारा आइसोलेशन वार्ड का  निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इसे तैयार करने में तीन कंपनियां कार्य कर रही है। इसकी गुणवत्ता की जांच पीडीसीई ग्रुप द्वारा की जा रही है, ताकि आइसोलेशन वार्ड को तैयार करने में कोई त्रुटि नहीं हो पाए। इसमें तीनों कंपनियों को अलग अलग दायित्व दिया गया है। इस बाबत पीडीसीई के जोनल मैनेजर टीएन तिवारी ने बताया कि यह वार्ड पुरी तरह से बाहरी तापमान से भिन्न होगा। बाहरी तापमान का वार्ड के भीतर कोई असर नहीं पड़ेगा। वहीं कनीय अभियंता सन्नी मिश्रा ने बताया कि इस वार्ड के उपरी सतह पर रूफ पप पैनल का प्रयोग किया जा रहा है, ताकि यह हर मौसम के अनुसार कार्य करेगा और बहरी तापमान का अर्थात गर्मी और ठंड का इसपर कोई असर नहीं पड़ेगा।  इधर मोडयूलस हाउसिंग के इंजीनियर राहुल कुमार और रोहित कुमार ने बताया कि हमारी कंपनी 173  स्वास्थ्य केंद्रों पर 20 बेड का अस्पताल बना रही है। इस अस्पताल में बेड तैयार हो जाने पर सबसे अधिक सुविधा यह होगी कि कोरोना जैसे महामारी में मरीजों को इसमें भर्ती कर उनका उपचार किया जाएगा। इसी भविष्य को देखकर यदि कभी इस तरह का कभी पुनः कहीं कोई  पुनरावृति हुई तो यह वार्ड मरीजों के जल्द स्वस्थ होने में कारगर साबित होगा।अभियंता सन्नी मिश्रा ने बताया कि हर कार्यों का टेस्टिंग करने के उपरांत ही किसी कार्य को करने की अनुमति दी जाती है। इधर प्रखण्ड प्रमुख शंभू तिवारी जी,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने बताया कि यह लौरिया के लिए वरदान साबित होगा।

0 Response to "लौरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मै निर्माणाधीन वाले भवन में 20 बेड के आइसोलेशन वार्ड के लिए पी डी सी ई ग्रुप ने ताकत झोंकी ।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article