-->
मानव योग मंच के प्रदेश अध्यक्ष माननीय प्रिंस आर्य ने पद ग्रहण किया,

मानव योग मंच के प्रदेश अध्यक्ष माननीय प्रिंस आर्य ने पद ग्रहण किया,

 



सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी l के द्वारा यू.पी. के राजधानी लखनऊ में की गई बैठक– 

प्रदेश के कुछ जिले में गरीब परिवारों की जाएगी सहायता 



मानव योग मंच संगठन के नए यू.पी. प्रदेश अध्यक्ष बनाएं गए प्रिंस आर्या जी को बहुत बहुत बधाई एवं धन्यवाद। प्रिंस आर्या जी के साथ राजधानी लखनऊ में की गई बैठक, प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व की गई बैठक में शामिल में उपस्थित रहे यू.पी. प्रदेष प्रभारी विश्वजीत नाथ, प्रयागराज मण्डल अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश तिवारी व प्रतापगढ़ जिला महासचिव अनुराग शर्मा मानव योग मंच के तरफ से कुशीनगर के गावों में गरीब बच्चें जो पढ़ना तो चाह रहे हैं लेकिन उनके माता पिता बच्चों को पढ़ाने का खर्च अफोर्ड नहीं कर पा रही हैं इस लिए कुशीनगर में संचालित नि:शुल्क पाठशाला के तरफ़ से बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान कि जा रही हैं इस लिए कुशीनगर में दो नि:शुल्क सेंटर बनाया गया हैं जिसमे बच्चें अपना शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। कुशीनगर में संचालित मानव योग मंच एनजीओ के द्वारा बैठक में निर्णय लिया गया की सेंटर पर नि:शुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को स्कूल बैग पैन पेंसिल, स्कूल यूनिफॉर्म, बाटा जायेगा। प्रतापगढ़ जनपद में गरीब परिवारों को राशन व दवाइयां दी जाएगी। साथ ही गाज़ीपुर जनपद में भी निशुल्क सेंटर बनाया गया हैं जिसमे बच्चें शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। वही बैठक में ये चर्चा की गई कि गरीब वर्ग के परिवारों के बेटियों की प्रदेश के कुछ जनपद में जल्द से जल्द गरीब परिवार के लड़कियों कि शादी कराई जाएगी जिनके माता पिता शादी के खर्च अफोर्ड नहीं कर पा रहे हैं या जिन बेटियों के माता या पिता इस दुनिया में नहीं हैं जो गरीब हैं उनकी नि:शुल्क मानव योग मंच के तरफ़ से सादी भी कराने पर बैठक मे चर्चा की गई। साथ ही संगठन के तरफ़ से संगठन में जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान पर भी जोर दी जाएगी।

0 Response to "मानव योग मंच के प्रदेश अध्यक्ष माननीय प्रिंस आर्य ने पद ग्रहण किया,"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article