लौरिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर पंचायत लौरिया के वार्ड 6 अवस्थित बंधन बैंक वाली गली में मारुति अल्टो कार से भारी मात्रा में शराब बरामद करने में सफलता पाई है।
लौरिया,संवादाता,आशीष, प च,बिहार।
इस संबंध में थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर लौरिया पुलिस द्वारा टीम गठित कर बंधन बैंक वाली गली में मैरुन कलर की मारुति जिसमें शराब था उसे लावारिस हालत में बरामद किया गया।
थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया की कार में ऐट पीएम की एक-सौ अस्सी एम 8पीएम तीन पेंटी जिसमें 144पीस फ्रुटी ,किंगफिशर केन बीयर 21 पीस, किंगफिशर बीयर की 1 बोतल ,ब्लैक डाग शराब की एक सौ अस्सी एम एल की 4बोतल। ब्लेंडर प्राइड कि 375एमएल एवं की 6 बोतल तथा ब्लेंडर प्राईड की फुल सात सौ पच्चास एम एल की ब्लेंडर प्राईड के 180एम एल की तेरह बोतल रोयाल स्टेग की 750एम एल 7 पीस रोयल स्टेग की 375एम एल की 8 तथा रायल स्टेग की 180एम एम एल की 10 पीस बरामद किया गया है
इस संबंध में लावारिस कार जिस पर नेशनल न्यूज पेपर का स्टीकर लगा हुआ है।।गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर गलत पाया गया है।इस संबंध में लौरिया नगर पंचायत का एक शराब कारोबारी चिन्हित किया गया है जिस पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है,उस पर शराब मामले मे पहले से केस दर्ज है।
छापेमारी दल में थानाध्यक्ष कैलाश कुमार,अपर थानाध्यक्ष एस आई संजीव कुमार ,एस आई मुन्ना सिंह, एस आई साहु, एस आई सियाराम सिंह सहित अन्य सशस्त्र बल तथा चौकीदार शामिल रहे।
थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया की लौंरिया में शराब कारोबारी को चिन्हित कर लिया गया है शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायेगा।

0 Response to "लौरिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर पंचायत लौरिया के वार्ड 6 अवस्थित बंधन बैंक वाली गली में मारुति अल्टो कार से भारी मात्रा में शराब बरामद करने में सफलता पाई है।"
एक टिप्पणी भेजें