-->
राहुल गांधी ही देश की नई उम्मीद और किरण : अखिलेश

राहुल गांधी ही देश की नई उम्मीद और किरण : अखिलेश

 



उत्तर प्रदेश न्यूज डिजिटल

निखिल राज अनुमंडल ब्यूरों चीफ रक्सौल/ रविवार को रक्सौल कांग्रेस के बैनर तले बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव सह नगर प्रतिनिधि रक्सौल सदस्य बिहार विधान परिषद क्षेत्र संख्या 12 के प्रोफेसर अखिलेश दयाल के द्वारा रक्सौल स्टेशन पर कुली भाईयों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुनी। पूर्व महासचिव सह नगर प्रतिनिधि ने कहा कि विगत गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जननायक राहुल गांधी 163 साल पहले जब पहली बार भारतीय रेल पटरी पर दौड़ी थी, तबसे कुली रेलवे का अहम हिस्सा है। कुलियों की परंपरा में कुली का बिल्ला पहनने वाला उनके परिवार का ही सदस्य होता है और उनके पेशे को आगे बढ़ता है। पूर्व महासचिव ने कहा कि राहुल गांधी ने जब गुरुवार की सुबह आनंद बिहार रेलवे स्टेशन पर 756 नंबर वाला कुल्ली बिल्ला पहना तो वह कुलियों की उसे परंपरा के अहम हिस्से भी बन गये जो कि बिते 150 सौ साल से चलती आ रही है। फिलहाल राहुल गांधी की कुलियों से मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में चर्चा इस बात की हो रही है कि अब जननायक राहुल गांधी किस समुदाय से मिलने वाले हैं।

 पूर्व महासचिव ने कहा कि राहुल गांधी अभी और उन लोगों से मुलाकात करने वाले हैं जो न सिर्फ रोज कमाने खाने वालों की श्रेणी में आते हैं बल्कि अपने भविष्य के लिए चिंता कर रहे हैं।गुरुवार को राहुल गांधी ने 756 नंबर का बिल्ला लगाकर रेलवे स्टेशन पर समान भी उठाया उनकी समस्याओं के बारे में जाना सियासी गलियारों में चर्चा इस बात की हो रही है कि समूचे देश में तकरीबन 80 हजार की संख्या वाले कुली समुदाय से मिलकर राहुल गांधी क्या संदेश देना चाहते हैं। युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अमन कुमार ने कहा कि राहुल गांधी के लिए देश का प्रत्येक व्यक्ति परिवार की तरह है। यही वजह है कि वह उस हर तबके से मिल रहे हैं जिनको सबसे ज्यादा न सिर्फ मदद की दरकार है बल्कि उसकी आवाज उठाने वाला भी कोई नहीं है। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष महम्द जिशान अंसारी ने कहा कि 2008 में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने कुलियों की जीवन स्तर में सुधार के लिए निर्णायक कदम उठाए चतुर्थ श्रेणी में कुछ प्रोन्नति भी हुई, लेकिन बाद में न जाने किन कारणों से बंद कर दिया गया।

अनूसूचित जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष आकाश रंजन ने कहा कि कुली समुदाय के लिए सरकार को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार देने की बात हो जिससे उनका जीवन बेहतर से गुजर सके। उक्त कार्यक्रम में कुली संघ के मेठ शशि कुमार, विश्वकर्मा महतो, बाबुलाल राउत, राजेश राउत, शिवनाथ महतो, आनंद कुमार, नसरुद्दीन अंसारी, युगल कुमार, मनीष कुमार, लड्डू कुमार, विश्वास कुमार, मनोज कुमार सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।

0 Response to "राहुल गांधी ही देश की नई उम्मीद और किरण : अखिलेश"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article