ट्रक से 9 क्विंटल गांजा के साथ 2 भारतीय नागरिकों को नेपाल पुलिस ने किया गिरफ्तार
पड़ोसी देश नेपाल के हेटौड़ा से सशस्त्र पुलिस हेटौड़ा औद्योगिक क्षेत्र की टोली ने जांच के क्रम में भारतीय ट्रक से भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा को बरामद किया है। इस संबंध में प्रहरी उपरीक्षक अनिल कार्की ने बताया कि 48 घंटा पूर्व विशेष सूचना मिलने के आधार पर जांच की जाने लगी, इसी आधार पर सुबह के 4 बजे एक ट्रक से 919 किलोग्राम गांजा सहित दो भारतीय नागरिकों को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि बरामद ट्रक के भीतर भाग में एक फल्स बटन बनाकर गांजा को अंदर रख पुनः वेल्डिंग कर दिया गया था। उक्त भारतीय ट्रक का नम्बर एनएल 01 एसी 2144 था। उन्होंने यह भी बताया कि भारत से मक्का लेकर चितवन में अनलोड कर चितवन के खुरखुरे से गांजा लोड किया गया था, ऐसा प्रारंभिक जांच में सामने आया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान भारत के बलरामपुर विर्तापुर निवासी 45 वर्षीय चालक दुलारे यादव एवं सह चालक योगेश वर्मा के रूप में हुई है।

0 Response to "ट्रक से 9 क्विंटल गांजा के साथ 2 भारतीय नागरिकों को नेपाल पुलिस ने किया गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें