-->
रक्सौल बॉर्डर से भारतीय पासपोर्ट के साथ संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

रक्सौल बॉर्डर से भारतीय पासपोर्ट के साथ संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

 

•इमिग्रेशन विभाग से खुद गया था एनओसी लेने, विभाग ने निकाल दी कुंडली




भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल कुछ दिनों से काफी चर्चा में रहा है, फिर एक बार रक्सौल बॉर्डर उस वक्त चर्चा में आ गया है, जब एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को रक्सौल इमिग्रेशन विभाग ने बॉर्डर से पकड़ा। इसमें बहादुरी इमिग्रेशन विभाग की है, जिसने बड़े ही चतुराई के साथ ये उद्भेदन किया, क्योंकि बांग्लादेशी नागरिक के पास भारतीय पासपोर्ट था और वो उक्त भारतीय पासपोर्ट लेकर खुद एनओसी लेने गया था, ताकि वो विदेश जा सके। मिली जानकारी के मुताबिक उसके पास भारतीय पासपोर्ट था, जिसमें उसका नाम श्रवण बरुआ अंकित था और उसका जन्मस्थान मनु घाट, त्रिपुरा दर्ज था। पासपोर्ट को जारी करने का स्थल पटना दर्ज था। वो कई बार विदेश जा चुका है, जिसमें वो भारतीय पासपोर्ट से मलेशिया, ताईवान, वियतनाम और वर्मा शामिल है। इस बार वो नेपाल के काठमांडू से साउथ कोरिया जाने वाला था, एक नियम के अनुसार उसे इमिग्रेशन विभाग से उसे एनओसी लेना था और जब वो एनओसी लेने इमिग्रेशन कार्यालय में गया तो विभाग ने अपने सिस्टम में उसकी कुंडली खंगाली तो मामला कुछ और निकल गया और वह भारतीय पासपोर्ट धारी बांग्लादेशी नागरिक निकल गया, जिसके बाद उसे तत्काल हिरासत में ले लिया गया और उसे थाना लाया गया, जहां उसकी आगे की कुंडली खंगाली जा रही है, सुरक्षा एजेंसी उससे पूछताछ में लगी हुई है कि आखिर उसका मकसद क्या है? उसके पास से आधार कार्ड और पैन कार्ड भी बरामद हुआ है। सवाल ये भी है कि उसने फर्जी तरीके के कैसे भारतीय पासपोर्ट बनवा लिया, हालांकि जांच में सबकुछ सामने आ जाएगा। इस संबंध में डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि उससे पूछताछ की जा रही है कि वो भारत में कब से रहता है और उसका उद्देश्य क्या है?

0 Response to "रक्सौल बॉर्डर से भारतीय पासपोर्ट के साथ संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article