पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश बाबू की मनाई गई पुण्य तिथि।
अनुमंडल ब्यूरों चीफ रक्सौल!
रक्सौल पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूरे देश में विख्यात स्वर्गीय रघुवंश प्रसाद सिंह का तीसरा पुण्यतिथि लक्ष्मीपुर में महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव के अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस दौरान सभी लोगों ने बारी-बारी से रघुवंश बाबू के चित्र पर माला अर्पण किया और उनको नमन किया। वहीं उनके बताए हुए सिद्धांतों पर चलने के लिए कसमें खाई गई। उक्त अवसर पर श्री यादव ने कहा कि भारत सरकार और बिहार सरकार से आग्रह किया कि उनका जो भी सपना था, उसको पूरा किया जाए। पूरे देश में जो किसान खेती कर रहे हैं, उसकी मजदूरी सरकार मनरेगा के स्तर से मुआवजा के रूप में दे। इस अवसर पर माल्यार्पण करने वालों में राजद के जिला महासचिव राजेश साह, नगर अध्यक्ष उमेश प्रसाद, पंचायत अध्यक्ष मुमताज खान, रविंद्र नाथ तिवारी, कृष्ण कुमार, एजाजुल हक, मोहन ठाकुर, मोहम्मद इमरान खान, भोला कुमार, बादाम प्रसाद एवं मोहम्मद आरिफ आदि मौजूद थे।

0 Response to "पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश बाबू की मनाई गई पुण्य तिथि।"
एक टिप्पणी भेजें