-->
गांव के मुख्य मार्ग की दुर्दशा को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

गांव के मुख्य मार्ग की दुर्दशा को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

 




 औरंगाबाद जहांगीराबाद ब्लॉक क्षेत्र के गांव कोडा शमशाबाद में मुख्य सड़क ग्राम प्रधान की अनदेखी के कारण गांव के लोगों का जीवन नारकीय बन चुका है। गांव में मुख्य रास्ते की अनदेखी कर दूसरी जगह विकास कार्य किए जा रहे हैं। गांव के मुख्य रास्ते में जल भराव एवं कीचड़ की वजह से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने इस समस्या के विरोध में प्रदर्शन किया

गांव में पिछले लगभग 2 साल से गांव के मुख्य मार्ग में जलभराव एवं कीचड़ होने की वजह से ग्रामीण परेशान है। गांव में स्कूली बच्चे एवं बड़े बुजुर्गों को इस मार्ग से गुजरने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कई बार तो गांव की बुजुर्ग महिला एवं पुरुष गिरकर चोटिल हो गए हैं लगातार शिकायत करने के बावजूद भी इस गांव के मुख्य रास्ते को ठीक नहीं किया जा रहा। जबकि गांवों में इस मार्ग को ठीक करने के लिए कई बार ग्रामीणों ने अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है ग्राम प्रधान से कहते हैं तो ग्राम प्रधान का कहना है कि मुझे तो लोगों ने वोट ही नहीं दिया तो मैं क्यों गांव की सड़कों को सही कराऊं ग्रामीणों ने कहा कि इस मार्ग को तत्काल ठीक कराया जाए अन्यथा ग्रामीणों में भारी रोष है। इस दौरान सौरभ कुमार हरवीर शिवम जीतू बलवा सिंह हुकुम खेमचंद हरि सिंह भजन भंवर सिंह मोहित सतीश कांचिद सोनू कलुआ सतपाल सिंहआदि लोग मौजूद रहे।

0 Response to "गांव के मुख्य मार्ग की दुर्दशा को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article