आज आईजी से बोले बुलडोजर चलवाओ नही तो नही करेंगे दाह संस्कार।
शाहजहांपुर के कटरा कस्बे में प्रोफेसर की हत्या के बाद पहुँचे आईजी।
कस्बे में इससे पहले सपा नेता की हुई थी हत्या,नही हुआ अब तक खुलासा।
यूपी के शाहजहांपुर में सोमवार रात एक प्रोफेसर के घर करीब आधा दर्जन बदमाशों ने धावा बोल दिया।यही नही बदमाशों ने प्रोफेसर की चाकुओं से गोदकर निर्ममता पूर्वक हत्या कर डाली।चीख पुकार सुनकर जब घर के अन्य सदस्य जागे तो बदमाशों ने सभी पर चाकुओं से कई वार कर उन्हें अधमरा कर दिया गया।लेकिन प्रोफेसर के भाई ने घायल होते हुए भी एक बदमाश को दबोच लिया।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची।लेकिन मामले ने तूल जब पकड़ा तब क्षेत्रीय लोगो ने बरेली रेंज के आईजी का घेराव कर दिया और आरोपियों पर बुलडोजर चलाने की जिद पर अड़ गए।तो वहीं आईजी ने सभी को कठोर कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।
दरअसल शाहजहांपुर के थाना कटरा कस्बा में रहने वाले प्रोफेसर आलोक गुप्ता की बीती देर रात बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी।उनके परिवार के लोग भी हमले में घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।सूचना पर बरेली रेंज के आईजी डॉ राकेश सिंह मौके पर पहुँचे।जहाँ क्षेत्रीय लोगो ने उनका घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी से लेकर उनके घर पर बुलडोजर चलाने की जिद पर अड़ गए।क्षेत्र के लोगो ने बाज़ार बंदी की भी बात कही।इस दौरान भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात हैं।
आपको बताते चले कि कुछ समय पूर्व कटरा क्षेत्र में सपा नेता व मेडिकल स्टोर स्वामी की उनके घर मे हत्या कर दी गयी थी।लेकिन पुलिस आज तक इस हत्या का खुलासा करने में नाकाम रही।इस मामले को भी आईजी रेंज बरेली डॉ राकेश सिंह के सामने रखी गयी।जिन्होंने सभी को जल्द से जल्द सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
जनपद शाहजहांपुर से अजय सिंह की खास रिपोर्ट


0 Response to "आज आईजी से बोले बुलडोजर चलवाओ नही तो नही करेंगे दाह संस्कार।"
एक टिप्पणी भेजें