अखिल भारतीय पुलिस सहयोग संगठन की ब्लॉक कमेटी निगोही ने डालमिया चीनी मिल गिरगिचा निगोही के जीएम को सौंपा ज्ञापन
शाहजहांपुर, निगोही अखिल भारतीय पुलिस सहयोग संगठन की ब्लॉक कमेटी निगोही द्वारा आज दिनांक 19/09/2023 को कुछ जन समस्याओं को लेकर डालमिया चीनी मिल गिरगिचा निगोही के जीएम को एक ज्ञापन के माध्यम से कुछ समस्याओं को अवगत कराया की आपके जो रोड के किनारे पाता गिरता है जो उड़कर लोगों की आंख में पड़ता है जिससे बड़ी दुर्घटना हो जाती है उसको रोड़ किनारे से हटाकर अलग व्यवस्था की जाए संगठन द्वारा दूसरी मांग रोड पे लग रही जाम को लेकर थी जिसको लेकर बड़े बड़े हादसे होते है रोज कई दुर्घटनाएं होती है संगठन द्वारा यह भी कहा गया की अगर आप समय से इन मांगों को पूरा नहीं करते है तो संगठन धरना प्रदर्शन,भूखहड़ताल करने पर मजबूर होगा। फैक्ट्री के जीएम ने आकर मांगों को देखते हुए जल्द ही समाधान कराने की बात कही इसी बीच ब्लॉक अध्यक्ष निगोही मो.आरिफ,जिला सचिव कमलेश कुमार,जिला अध्यक्ष राजू कुरैशी,जिला प्रभारी महेश चंद्र गुप्ता,अभिषेक कश्यप प्रदेश प्रवक्ता ,मकबूल आदि समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे
जनपद शाहजहांपुर से अजय सिंह की खास रिपोर्ट

0 Response to "अखिल भारतीय पुलिस सहयोग संगठन की ब्लॉक कमेटी निगोही ने डालमिया चीनी मिल गिरगिचा निगोही के जीएम को सौंपा ज्ञापन"
एक टिप्पणी भेजें