-->
नेपाल के भारतीय दूतावास में सुनी गई भारतीय की समस्या

नेपाल के भारतीय दूतावास में सुनी गई भारतीय की समस्या

 




निखिल राज अनुमंडल ब्यूरों चीफ रक्सौल / नेपाल के बीरगंज स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास द्वारा दूतावास परिसर में 19 वां ओपन हाउस फॉर कांसुलर गुणासो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य गैर दिनचर्या के लिए नेपाल में बसने वाले पीड़ित भारतीय नागरिकों की समस्या सुन समाधान किया गया। जिसमें अशोक स्टील प्राइवेट लिमिटेड, जगदम्बा स्टील प्राईवेट लिमिटेड, जीतपुर, शिव शक्ति केमोप्लास्ट प्राईवेट लिमिटेड, पार्थ फार्मा वितरक प्राईवेट लिमिटेड बीरगंज में काम करने वाले एवं रहने वाले नागरिकों ने वाणिज्य दूतावास दर्ता एवं दर्ता नवीकरण संबंधी समाधान कराया गया। वही अगले 28 अक्टूबर को पर्षा, बारा, रौतहट, सर्लाही, महोत्तरी, धनुषा, मकवानपुर एवं चितवन जिला में रहने वाले भारतीय नागरिक को अपने समस्याओं के समाधान के लिए भी संपर्क करने की बात कही गई।

0 Response to "नेपाल के भारतीय दूतावास में सुनी गई भारतीय की समस्या"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article