जिला पदाधिकारी ने प्रशिक्षण चालु करने का दिया निर्देश
।
मोटर ट्रेनिंग सेंटर को मिली अनुमति।
लौरिया, संवादाता आशीष, प च,बिहार।
80 लाख की लागत से 750 मीटर लंबी टै्क व कमपयुटराईजड सुविधाओं से लैस टे्निग सेंटर बन कर तैयार।
एन एच स 727 लौरिया बगहा मुख्य मार्ग में सिरकहिया के पास मोटर टे्निग सेंटर एक साल पहले से बनकर तैयार है ।
जानकारी के अनुसार सड़क दुघर्टना को रोकने में यह ट्रेनिंग सेंटर होगा कारगर।
लौरिया के सिरकहिया में जिला पदाधिकारी ने दिया मोटर ट्रेनिंग सेंटर का दिया अनुमति।
जल्द ही प्रशिक्षण केन्द्र चालु होने का अनुमान।
लौरिया प्रखंड अंतर्गत सिरकहिया में राव मोटर ड्राईविंग ट्रेनिंग स्कूल की शुरूआत बहुत जल्द होने वाला है। इसकी जानकारी राव ड्राईविंग ट्रेनिंग स्कूल के निदेशक संदेश कुमार राव ने दी। उन्होंने बताया कि वाहन चालक प्रशिक्षण विद्यालय के लिए 26/09/2021 को स्वीकृति मिली उसके तत्पश्चात निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया। वाहन चालक प्रशिक्षण विद्यालय वर्ष 2022 में बनकर तैयार हो गया। ।साथ ही उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा सभी तरह के जांच किया जा चुका है। जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमति दे दी गई है। आदेश मिल चुका है तुरंत प्रशिक्षण शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिहार का दूसरे नम्बर का यह प्रशिक्षण केंद्र है। जहां 750 मीटर का ट्रैक निर्माण किया गया है। जिसमे प्रशिक्षण कर्ताओ को काफी सहूलियत मिलेगी। इधर निदेशक संदेश कुमार राव ने बताया कि करीब अस्सी लाख की लागत से बना वाहन प्रशिक्षण विद्यालय में एक साथ चालीस प्रशिक्षण लेने वाले बच्चें प्रशिक्षण ले सकते हैं। जिसमे सभी तरह के सुविधा उपलब्ध है। महिला अभ्यर्थी के लिए महिला प्रशिक्षक होंगी जबकि पुरूष अभ्यर्थी के लिए पुरूष प्रशिक्षक होंगे। उन्होंने बताया कि वाहन प्रशिक्षण विद्यालय की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। आदेश प्राप्त हो गया है शीध्र ही राव ड्राईविंग मोटर ट्रेनिंग विद्यालय का उद्घाटन कर शुरू कर दिया जाएगा।
मोटर ट्रेनिंग सेंटर को चालु होने से ।यहां लोग सेंटर पर ड्राइविंग आधुनिक पद्धती से सीख सकेंगे

0 Response to "जिला पदाधिकारी ने प्रशिक्षण चालु करने का दिया निर्देश"
एक टिप्पणी भेजें