थाना रोड लौरिया में फैला बरसात का पानी ।
आने व जाने वाले राहगीरों को हो रही भारी परेशान।
लौरिया,संवादाता आशीष, प च,बिहार।
लौरिया नगर पंचायत लौरिया में साफ सफाई की ब्यवस्था पर सवाल खड़ा होने लगा है। बरसात अभी शुरू ही हुई है कि थाना रोड वाला सड़क व सब्जी बाजार जाने वाला मुख्य सड़क जलजमाव से भरा हुआ है। सबसे ज्यादा उन नन्हें बच्चों को हो रहा है जो पढ़ने के लिए विद्यालय जाते हैं।इधर कई बार देखा गया है छोटे बच्चे गिर कर चोटिल भी हो गए है। जबकि मोटरसाइकिल चालक तेज गति से रहे महिलाओं व पुरुषों के ऊपर छीटे भी डाल तेजी से निकल जा रहे हैं। वही दूर दराज से चलकर महिलाएं अपनी जरूरत की चीजें खरीदारी करने आती है, उन्हें भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात का पूरा पानी सड़क पर ही फैला हुआ है। समाजिक कार्यकर्ता, मनोहर ठाकुर, अंगूर आलम, शशि शेखर, रितेश कुमार, सुनील सेठी, शिवपूजन कुमार, संतोष जायसवाल ने बताया कि यदि नगर पंचायत के नालों की सफाई ससमय व बृहत तरीके से होती तो यह नौबत नही आती। वही नगरपंचायत लौरिया अंतर्गत साफ सफाई की ब्यवस्था जिन एनजीओ को सौंपी गई है। उनके कार्यकलाप पर सवाल खड़ा हो रहा है। वही नगर पंचायत के वरीय पदाधिकारियों का ध्यानाकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द सफाई की ब्यवस्था सुचारू रूप से करने की गुहार लगाई है। साथ ही उनलोगों ने बताया कि अविलम्ब नालों की उड़ाही कर सड़क से पानी नही हटाया गया तो इसका विरोध जारी रहेगा।

0 Response to "थाना रोड लौरिया में फैला बरसात का पानी ।"
एक टिप्पणी भेजें