प्रखंड प्रमुख के नगर पंचायत लौरिया अवस्थित आवास पर एस बी आई लौरिया द्वारा क्षेत्र के किसानों व व्यवसायी की बैठक आयोजित की।
शनिवार, 30 सितंबर 2023
Comment
लौरिया, संवादाता,अशीष, प च,बिहार।
बैठक में ग्राहकों को जागरूक करने व डिजीटल पेमेंट जिनमें कैशलेस लेन देन संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।
वहीं एसबीआई साइबर फ्राड से बचने तथा अपनी गोपनीयता साझा नहीं करने की अपील की गई।
वहीं एसबीआई शाखा लौरिया में व्यवसायिक लेन-देन बढ़ाने तथा ग्राहको को सुविधा उपलब्ध कराने की बात एसबीआई के मुख्य प्रबंधक रवीन्द्र कुमार सिंह ने कही। वहीं उपप्रबंधक राहुल कुमार ने एसबीआई के चलाए जा रहे स्कीम की जानकारी दी। वहीं शाखा प्रबंधक शिवाजी कुमार सहित प्रखंड प्रमुख शंभु तिवारी मुखिया संघ के अध्यक्ष संजय पाठक विनोद शर्मा वृजकिशोर मिश्रा हरीन्द्र सिंह प्रभु यादव गोलु मुखिया इफ्तेखार अहमद सहित अन्य उपस्थित रहे।

0 Response to "प्रखंड प्रमुख के नगर पंचायत लौरिया अवस्थित आवास पर एस बी आई लौरिया द्वारा क्षेत्र के किसानों व व्यवसायी की बैठक आयोजित की।"
एक टिप्पणी भेजें