-->
विद्युत कार्य के लिए ट्रांसफार्मर पर चढ़ा था मिस्त्री, उसकी वक्त बिजली हो गई चालू, मिस्त्री की झुलसकर मौत

विद्युत कार्य के लिए ट्रांसफार्मर पर चढ़ा था मिस्त्री, उसकी वक्त बिजली हो गई चालू, मिस्त्री की झुलसकर मौत

 



 रक्सौल अनुमंडल के रामगढ़वा प्रखंड के अहिरौलिया पंचायत अंतर्गत लछुमनवा गांव में एक विद्युतकर्मी की मौत ट्रांसफार्मर में केबल काटने के दौरान हो गई। जिसकी पहचान अहिरौलिया ग्राम निवासी दर्शन महतो के रूप में हुई है। घटना के बाद लछुमानवा गांव में तनाव जैसे स्थिति उत्पन्न है। ग्रामीणों का आरोप है कि जब दर्शन महतो ट्रांसफॉर्मर पर केबल का काम कर रहे थे, उसी वक्त बिजली की सप्लाई विधुत विभाग के द्वारा से दी गई। यह लापरवाही विधुत विभाग की है। वही ग्रामीण व परिवार वाले मुआबजा के तौर पर चार लाख रुपये व एक नौकरी की मांग पर अड़े है। उधर घटना के चार घण्टा बीत जाने के बाद भी विधुत विभाग के अधिकारी व कर्मी अब तक सुधि लेने नही गए। शव अभी भी ट्रांसफॉर्मर पर लटका हुआ है। घटना की सूचना पर रामगढ़वा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को ट्रांसफार्मर से उतारने की कोशिश की, परंतु ग्रामीण शव को उतारने नही दिए। ग्रामीणों का कहना है की जब तक विधुत विभाग के अधिकारी नही आएंगे, तब तक शव को नही जाने दिया जाएगा। खबर लिखे जाने तक शव ट्रांसफॉर्मर पर ही लटका था। जानकारी के मुताबिक मिस्त्री सरकारी कर्मी नही था, हालांकि इसकी पुष्टि हम नही करते हैं, परंतु काम करते हुए ही उक्त मिस्त्री की मृत्यु हुई है।

0 Response to "विद्युत कार्य के लिए ट्रांसफार्मर पर चढ़ा था मिस्त्री, उसकी वक्त बिजली हो गई चालू, मिस्त्री की झुलसकर मौत "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article