सुरक्षित शनिवार में बच्चों ने किया भूकंप से बचाव का मॉक ड्रिल
•सोनारटोला चैनपुर स्कूल के बच्चों ने किया भूकंप से बचाव का मॉक ड्रिल
प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर पंचायत अंतर्गत राजकीय नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सोनारटोला चैनपुर में शनिवार को सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत बच्चों ने भूकंप से बचाव का मॉक ड्रिल किया। ड्रिल की शुरुआत बीआरपी विजय कुमार के संबोधन से हुई। उक्त बाबत बच्चों को संबोधित करते हुए प्रधान शिक्षक शिव शंकर गिरि ने बताया कि भूकंप के अतिरिक्त, भूकंप के पश्चात मकानों आदि के मलबे से व्यापक तबाही होती है। भूकंप आते ही सिर पर सख्त चीजें रखना चाहिए। पलंग,चौकी, कुर्सी आदि के नीचे छुप जाना चाहिए।यदि बाहर हो तो लेट जाना चाहिए ताकि भूकंप से उत्पन्न दरारों से बचा जा सके। बता दें कि मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत प्रत्येक माह के हर शनिवार को विभिन्न सुरक्षात्मक गतिविधियों का प्रदर्शन करना है। सरकार द्वारा प्रदत्त चार्ट के अनुसार सितंबर माह के तीसरे शनिवार को भूकंप से बचाव का मॉक ड्रिल करना है। अत एव शिक्षक उमेशचंद्र सहनी के निर्देश पर बच्चों ने भूकंप से बचाव के तरीकों का व्यवहारिक प्रदर्शन किया।
उक्त ड्रिल में शिक्षिका रींकी कुमारी सहित प्रसून कुमार, आयुष कुमार, सनम कुमार, विकास कुमार, प्रिंस कुमार, मंदिप कुमार, सज्जन कुमार, वर्षा कुमारी, संध्या कुमारी, सोनम कुमारी, पूनम कुमारी, अन्नु कुमारी आदि दर्जनों बच्चों ने भाग लिया।

0 Response to "सुरक्षित शनिवार में बच्चों ने किया भूकंप से बचाव का मॉक ड्रिल"
एक टिप्पणी भेजें