वाल्मीकि नगर-बगहा मुख्य पथ के धोबहा पुल के समीप पेड़ गिरने से कई घंटो तक आवागमन रहा ठप।
ब्यूरो चीफ पश्चिमी चंपारण बिनोद ठाकुर
वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम अचानक मौसम बदलने व तेज आंधी से वाल्मीकि नगर-बगहा मुख्य पथ के धोबहा पुल के समीप सड़क के बीचो बीच पेड़ के गिर जाने के कारण कई घंटों तक आवागमन प्रभावित रहा। आंधी में गिरा जंगली पेड़ को राहगीरों के द्वारा वन विभाग कार्यालय को सूचित किया गया।वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के अंतर्गत भेडिहारी वन कार्यालय में तैनात वनपाल नवीन कुमार ने इस घटना की सूचना को गंभीरता से लेते हुए वन कर्मियों के टीम को घटनास्थल पर भेज कर राहगींरो व वन कर्मियों के द्वारा गिरा जंगली पेड़ को कई घंटों के कड़ी मशक्कत के बाद पेड को काट कर रास्ते से हटाया गया। तब जाकर मुख्य सड़क का आवागमन फिर से बहाल हुआ। आपको बता दे की तेज हवा के साथ शनिवार की शाम हुई झमाझम बारिश के दौरान पथ पर पेड़ गिर गया, जिससे आवागमन ठप हो गया। दोनों ओर बड़े वाहनों की कतार लग गई। कई वाहन के चालकों को रास्ता बदलकर अपने गंतव्य स्थानों की ओर रवाना हुए। वाहनों की कतार लगने से छोटी गाड़ियों के चालकों को भी राह तय करने में परेशानी हुई। बारिश से कुछ ग्रामीण पथों पर फिसलन भी पैदा हो गया था। इस कारण कुछ ही सड़क से चालक अपने वाहन को लेकर आ जा रहे थे।

0 Response to "वाल्मीकि नगर-बगहा मुख्य पथ के धोबहा पुल के समीप पेड़ गिरने से कई घंटो तक आवागमन रहा ठप।"
एक टिप्पणी भेजें