बच्चों के बीच मनाया गया पोषण पखवाड़ा
निखिल राज अनुमंडल ब्यूरों चीफ रक्सौल /प्रखंड के नकरदेई पंचायत स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय बसतपुर में शनिवार को बच्चों के बीच पोषण पखवाड़ा मनाया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों को कुपोषण से बचाव के लिए संतुलित आहार लेने, गर्म और ताजा भोजन करने तथा स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छ रहने के लिए जागरूक किया गया। विद्यालय के वरीय शिक्षक मोहम्मद नुरूल होदा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को कुपोषण से बचाव के लिए उन्हें भोजन के प्रमुख घटकों की जानकारी, स्वास्थ्य के लिए इन घटकों की उपयोगिता आदि की जानकारी देकर उन्हें स्वस्थ रहने के लिए पोष्टिक आहार लेने तथा स्वच्छ वातावरण निर्माण के लिए प्रेरित करना है। पोषण पखवाड़ा में विद्यालय के बच्चों ने भोजन के प्रमुख घटकों और उनके स्रोतों को कार्डबोर्ड पर लिख कर प्रदर्शित किया। मौके पर विद्यालय के प्रधान शिक्षक मनोज कुमार, शिक्षक मिथिलेश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

0 Response to "बच्चों के बीच मनाया गया पोषण पखवाड़ा"
एक टिप्पणी भेजें