लौरिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में चलाया गया स्वच्छता अभियान।
शुक्रवार, 29 सितंबर 2023
Comment
संवाददाता आशीष कुमार, लौरिया प.चंपारण बिहार।
अंचल सह प्रखंड प्रतीक के नेतृत्व में प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में चलाया गया स्वच्छता अभियान।
इस अभियान में कार्यालय परिसर छत व कैंपस की सफाई की गई।
एस प्रतीक ने कहा की स्वच्छता अभियान स्वच्छ लौरिया बनाने में सभी का सहयोग आवश्यक है सार्वजनिक भुमि व जगहों पर सफाई करें तथा कचड़ा यत्र तत्र न फेंकें ।
वहीं स्वच्छता अभियान के तहत लोगों से स्वचछता बनाए रखने की अपील की। मौके पर प्रखंड अंचल अधिकारी शशि रंजन,बीपीआरओ सोनाली कुमारी,समन्वयक पुनम कुमारी,स्वच्छता पर्यवेक्षक अमोल,नवीन, मनोहर,अजीत, लूसी, अलाउद्दीन सहित अन्य उपस्थित रहे।

0 Response to "लौरिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में चलाया गया स्वच्छता अभियान।"
एक टिप्पणी भेजें