एसएसबी 21वीं वाहिनी के द्वारा मेरी मिट्टी मेरा देश के तहत वीरों को नमन
शुक्रवार, 29 सितंबर 2023
Comment
ब्यूरो चीफ पश्चिमी चंपारण विनोद ठाकुर
बेतिया के योगापट्टी/ एसएसबी नई दिल्ली से प्राप्त निर्देशानुसार शुक्रवार को 21वीं वाहिनी एसएसबी के द्वारा अमृत कलश यात्रा के माध्यम से हर घर के आँगन से मिट्टी एकत्रित कि गई l 21वीं वाहिनी द्वारा आयोजित अमृत कलश यात्रा के तहत आँगन कि मिट्टी एकत्रीकरण किया गया कार्यक्षेत्र में आने वाले गाँव मच्छरगांवा के वार्ड सदस्य धर्मनाथ कुमार उर्फ अशोक कुमार के द्वारा अपने आँगन की मिट्टी अमृत कलश में समर्पित किया गयाlइस अमृत कलश में सीमावर्ती क्षेत्र के प्रत्येक आँगन से संग्रह की गई मिट्टी नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बन रही अमृत वाटिका तक पहुचाया जाएगा l यह अमृत वाटिका स्वतंत्रता,एकता अखंडता में योगदान देने वाले नायकों, देश व कर्तव्य के लिये जान देने वाले शहीदों को समर्पित ‘आजादी के अमृत महोत्सव स्मारक’ के नाम से जाना जाएगा l इस कार्यक्रम के दौरान मच्छर गांवा नगर अध्यक्ष अश्वनी कुमार वार्ड नंबर 2 के नगर पार्षद सरिता प्रसाद पति मनोज प्रसाद, वार्ड नंबर 3 के पार्षद पति सुरेश यादव वार्ड नंबर 8 के मुमताज आलम वार्ड नंबर 10 के धर्मनाथ कुमार एवं अन्य बलकर्मियों ने भाग लिया वहीं वार्ड सदस्य धर्मनाथ कुमार के द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है स्वतंत्रता सेनानियों की परिवार के सदस्यों को सम्मानित करने के साथ ही अमृत कलश में उनके आंगन से मिट्टी लेकर पंच प्रण की शपथ ली गई दिल्ली में एकता एवं अखंडता के प्रतीक अमृत वाटिका की स्थापना के लिए यह मिट्टी दिल्ली भेजी जाएगी देशभर के स्वतंत्रता सेनानियों के घर से लाई गई मिट्टी से बनने वाले अमृत वाटिका से देशवासियों को भारत की समृद्धि विरासत पर गौरव करने की प्रेरणा मिलेगी वही सभी 21वीं वाहिनी के द्वारा भारत माता की जय वंदे मातरम की गगन भेदी नारा लगाई गई


0 Response to "एसएसबी 21वीं वाहिनी के द्वारा मेरी मिट्टी मेरा देश के तहत वीरों को नमन "
एक टिप्पणी भेजें