विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा जी ने अनुसूचित बस्ती सम्पर्क अभियान
रविवार, 1 अक्टूबर 2023
Comment
संवाददाता _ स्वामीदयाल वर्मा
बलरामपुर विधानसभा उतरौलाग्राम पंचायत बौड़िहार के तैय्यबडीह के अनुसूचित बस्ती में पहुंच कर घर- घर लोगो से संपर्क करके सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया और प्रधानमंत्री जी महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे उज्ज्वला गैस कनेक्शन कैसे ले, राशन कार्ड व आयुष्मान योजना का कार्ड कैसे बने और इसका लाभ कैसे प्राप्त करें इसकी विस्तृत जानकारी को साझा किया इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष राम सजीवन तिवारी जी, दद्दन त्रिपाठी जी, महेश वर्मा जी, ब्रह्मानंद मौर्या जी श्री गंगाराम गौतम जी, चिनमुन गौतम जी, जैसराम गौतम जी, तिवारी गौतम जी, राम कुमार गौतम जी , राम बरन जायसवाल जी, नीबर चौहान जी , तिलकराम चौहान जी सहित सम्मानित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।।

0 Response to "विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा जी ने अनुसूचित बस्ती सम्पर्क अभियान"
एक टिप्पणी भेजें