आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर की अध्यक्ष कहकशाँ फिरोज़ ने चलाया सफाई का महाअभियान
संवाददाता _ स्वामीदयाल वर्मा
बलरामपुर आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर की अध्यक्षा कहकशाँ फिरोज़ की अगुवाई में तथा विधानसभा तुलसीपुर के विधायक की उपस्थिति में तुलसीपुर नगर में चला सफ़ाई का महाअभियान।
सरकार द्वारा चलाये जा रहे 154 घंटे का महासफ़ाई अभियान के अंतर्गत आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर 1 घंटे सफ़ाई के लिए श्रमदान एवं सफ़ाई का महाअभियान चलाया गया।
इस महाअभियान की अगुवाई नगर पंचायत की अध्यक्षा श्रीमती कहकशाँ फिरोज़ ने की बतौर मुख्यअतिथि विधानसभा तुलसीपुर के विधायक कैलाश नाथ शुक्ला जी रहे,श्रमदान में सहयोग देने वालों में उपजिलाधिकारी श्री अभय सिंह
अधिशाषी अधिकारी श्री अवनीश सिंह , अदनान फिरोज़ ,अरुण देव आर्य (बब्लू), मुशाहिद अली, सभासद गण , नगर पंचायत के कर्मचारी गण एवं नगर वासियों ने 1 घन्टा श्रमदान कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
सफ़ाई अभियान के पश्चात कहकशाँ फिरोज़ एवं विधायक कैलाश नाथ शुक्ला जी ने पौधरोपण भी किया।

0 Response to "आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर की अध्यक्ष कहकशाँ फिरोज़ ने चलाया सफाई का महाअभियान"
एक टिप्पणी भेजें