-->
दहेज प्रथा और यौन उत्पीडन पर जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन

दहेज प्रथा और यौन उत्पीडन पर जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन

 




कटनी: समाजसेवी और अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा शासकीय अनुसूचित जाति उत्कृष्ट सीनियर कन्या छात्रावास कैम्प, कटनी में यौन उत्पीड़न और दहेज प्रथा पर जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक और विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ। इस आयोजन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के मार्गदर्शन में विधिक जागरूकता के महत्व को बताया गया।


अवसर पर, रेखा अंजू तिवारी ने बालिकाओं को अपराधिक गतिविधियों से बचाव और विधिक सेवाओं के प्रति जागरूक बनाने की जरूरत पर बल दिया। इसके अलावा, बच्चों को मोबाइल के दुष्प्रभाव और उनके मौलिक अधिकारों के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई।


शिविर के अंत में, छात्राओं ने दहेज प्रथा और यौन उत्पीड़न विषय पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया, जिससे जागरूकता की बढ़ोत्तरी हो सके।

इस अवसर पर शासकीय सीनियर अनुसूचित जाति उत्कृष्ट कन्या छात्रावास वार्डन श्रीमति माया राज की अध्यक्षता में समाज सेवी/अधिवक्ता श्रीमती अंजू रेखा तिवारी ने नालसा (तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण पीड़ितों के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2015 के संबंध में बताते हुये बालिकाओं से कहा कि, यदि कोई व्यक्ति किसी बालिका के साथ गलत कार्य या अपराध करने का प्रयास करता है तो उसे शीघ्र ही इसकी जानकारी अपने माता-पिता एवं शिक्षक को बतानी चाहिए जिससे अपराध को उसकी शुरूआत में ही रोका जा सकें, साथ ही बच्चो को मोबाइल के दुष्प्रभावो के बारे में भी अवगत कराते हुए सचेत किया कि वे मोबाइल का उपयोग सावधानी पूर्वक अपने ज्ञानवर्धन के लिए ही करें। साथ ही निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी देते हुये बच्चो को उनके मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में तथा जिला न्यायालय में स्थापित ई-सेवा केन्द्र व लीगल एड डिफेंस कॉउसिल सिस्टम के बारे भी अवगत कराया और कहा किसी कानूनी समस्या के समाधान के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क कर सकते है।

0 Response to "दहेज प्रथा और यौन उत्पीडन पर जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article