अब रेल पुलिस पाठशाला में वंचित बच्चे ले सकेंगे शिक्षा, डीएसपी ने किया उद्घाटन
निखिल राज अनुमंडल ब्यूरों चीफ रक्सौल / मुजफ्फरपुर क्षेत्र रेल पुलिस अधीक्षक डॉ .कुमार आशीष के निर्देश पर रेलवे स्टेशन रक्सौल पर रेल पुलिस पाठशाला का उद्घाटन बीते शाम रेल डीएसपी उमेश कुमार ने फीता काट कर किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि रेल पुलिस पाठशाला गरीब, असहाय, लावारिस, कचरा बीनने वाले व जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा व अच्छे संस्कार देने के उद्देश्य से आरम्भ किया गया है, ताकि ऐसे बच्चों को अपराध की दुनिया में जाने से रोक देश का जिम्मेवार नागरिक के रूप में विकसित कर अपराध नियंत्रण किया जा सके।
डीएसपी श्री कुमार ने यह भी कहा कि पुलिस पाठशाला में बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी, जिसे शिक्षित करने के लिए एक महिला सिपाही को प्रतिनियुक्त किया गया है। इस पाठशाला में रेल पुलिस अधिकारी भी वर्ग संचालन लेंगे। उक्त बाबत रेल थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दिन के पाठशाला में कुल चौदह बच्चों का नामांकन किया गया। इनको शिक्षा देने के लिए रेल पुलिस कांस्टेबल आराधना कुमारी को नियुक्त किया गया है। पाठशाला में वैसे बच्चों को शिक्षा देकर उनका बौद्धिक विकास करके समाज कि मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया जायेगा, जो झुग्गी-झोपड़ी में रहने को मजबूर है आदि। मौके पर स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, आरपीएफ सब इंस्पेक्टर एसके मिश्रा, रेल थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, एसआई रामानंद सिंह, सरोज सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

0 Response to "अब रेल पुलिस पाठशाला में वंचित बच्चे ले सकेंगे शिक्षा, डीएसपी ने किया उद्घाटन"
एक टिप्पणी भेजें