थाना अध्यक्ष के द्वारा बैंकों का किया गया औचक निरीक्षण ,
ब्यूरो चीफ पश्चिमी चंपारण
बेतिया/योगापट्टी पुलिस हो रहे लूट कांड को लेकर अलर्ट हो गई है शुक्रवार की शाम को वरीय अधिकारी के आदेश पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने दल बल के साथ बैंकों एवं सीएसपी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बैंकों के इर्द-गिर्द बेवजह मटरगश्ती कर रहे युवकों की जमकर क्लास लगाई। जवानों ने उन्हें बगैर काम के बैंक के इदं गिदं मंडरा रहे किशोरों को खदेड़ दिया। कहा, स्कूल जाओ, पढ़ो और अच्छा इंसान बनो। शनिचरी चौक पर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक तथा दोनवार गांव में ग्राहक सेवा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अगर बैंक के आसपास कोई संदिग्ध दिखता है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सीसीटीवी कैमरे को हर हाल मे चालू रखे। लापरवाही की वजह से सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े रहते है और इस दौरान कोई बड़ी वारदात हो जाती है तो जांच में काफी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि बैंकों में बगैर काम के आने वाले लोगों की पहचान अवश्य करें। ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। उल्लेखनीय है कि जिले में बैंक लूट की कई घटनाएं पूर्व में हो चुकी है। इसको लेकर पुलिस हर वक्त अलर्ट रह रही है

0 Response to "थाना अध्यक्ष के द्वारा बैंकों का किया गया औचक निरीक्षण ,"
एक टिप्पणी भेजें