प्रखंड लौरिया के देउरवा पंचायत के ब्रह स्थान पर नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा ने सुना जनसमस्या
बुधवार, 4 अक्टूबर 2023
Comment
लौरिया, संवादाता, आशीष, प च,बिहार।
प्रखंड के देउरवा पंचायत के ब्र
ह स्थान पर नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा ने सुना जनसमस्या।
वहीं विधायक रश्मि वर्मा ने विधायक निधि से बने सात लाख की लागत से बने पीसीसी सड़क का लोकार्पण किया।
वहीं लोगों ने उनसे अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।इस दौरान विधायक रश्मि वर्मा ने विकास के काम में हरसंभव प्रयास करने की बात कही।मौके पर अनुज पाठक, उमेश पंडा, आदित्य मिश्रा ,सुदर्शन मिश्रा ,अंकेश कुमार ,जगदीश राम ,मिथलेश राम ,हरिद्वार राम सहित देवराज क्षेत्र के अन्य लोग उपस्थित रहे।

0 Response to "प्रखंड लौरिया के देउरवा पंचायत के ब्रह स्थान पर नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा ने सुना जनसमस्या"
एक टिप्पणी भेजें