-->
क्राईम मीटिंग कर एसडीपीओ ने थानाध्यक्षों को दिया सख्त निर्देश

क्राईम मीटिंग कर एसडीपीओ ने थानाध्यक्षों को दिया सख्त निर्देश

 




निखिल राज अनुमंडल ब्यूरों चीफ रक्सौल / प्रत्येक माह की भांति इस माह भी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में गुरुवार को क्राइम मीटिंग का अयोजन किया। इस दौरान डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने संदिग्ध लोगों पर नजर रखने, शराब कारोबार, चरस गांजा, स्मैक जैसे मादक पदार्थ कारोबार पर रोक लगाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही अलग-अलग थाना में दर्ज कांड की भी उन्होंने समीक्षा करते हुए लंबित कांडों के समय से निष्पादन के साथ-साथ अलग-अलग मामले में फरार चल रहे अभियुक्तों, कोर्ट वारंटियों की गिरफ्तारी करने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने नेपाल की सीमा से लगे सीमावर्ती थाना के थानाध्यक्षों को शराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए एवं अपराध सूचना को मजबूत करने की बात कही। मौके पर रक्सौल इंस्पेक्टर नीरज कुमार, छौड़ादानों इंस्पेक्टर अभय कुमार, सुगौली इंस्पेक्टर जय प्रकाश सिंह, हरैया से अनुज कुमार, सहित अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे।

0 Response to "क्राईम मीटिंग कर एसडीपीओ ने थानाध्यक्षों को दिया सख्त निर्देश"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article