दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल,कार और बाइक की टक्कर में।
लौरिया,संवादाता,आशीष,प च,बिहार।
लौरिया बेतिया मुख्य पथ एनएच 727 मोटानी जी के मंदिर के पास बेतिया से लौरिया की तरफ आ रही कार ने बाईक को मारी टक्कर,जिसमे बाइक सवार दो युवक घायल हो गए।दोनों घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया लाया गया ,जहां युवकों का इलाज जारी है
घायलों की पहचान सिरसिया थाना के गोइठा टोला निवासी सत्यनारायण राम के पुत्र मुन्ना राम एवं बासोपट्टी निवासी कुंदन गिरी के रूप में हुई है।घटना का कारण गाड़ी की तेज रफ्तार बताया गया।
वहीं कार लौरिया के चिकित्सा पदाधिकारी डा रौशन कुमार की बताई गई जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बी०आर०09 ए०जे०9013 बताया गया जिस कार में डा रौशन स्वयं चलाकर ड्युटी हेतु लौरिया आ रहे थे। दुर्घटना में बाईक और कार दोनो क्षतिग्रस्त है।थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया की इस मामले में अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुई है। फिर भी दोनों गाडियां की पहचान कर ली गई है।

0 Response to " दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल,कार और बाइक की टक्कर में।"
एक टिप्पणी भेजें