बस्ती सराफा एवं स्वर्ण व्यवसाई संघ के द्वारा "ज्वेलर्स जागरूकता कार्यक्रम"
शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2023
Comment
आयोजन होटल प्रकाश में सम्पन्न हुआ,अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कुन्दन लाल वर्मा ने की,,, कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो के हालमार्क प्रतिनिधि आशीष शर्मा ने, ज्वेलर्स को हालमार्क के निर्देशों की जानकारी दी व स्वर्ण व्यवसायियों की जिज्ञासा व प्रश्नो का निराकरण किया,,,तथा जिलाध्यक्ष कुन्दन वर्मा ने बताया कि बस्ती जनपद में सभी दुकानदारों ने निर्णय लिया कि अब केवल और केवल हालमार्क की ज्वैलरी ही बिकेगी ,,,,, कार्यक्रम में महामंत्री मनोज गुप्ता,अनुपम सोनी,विशाल सोनी,रवीश कुमार सर्राफ, जगन्नाथ सोनी, शिवेन्द्र वर्मा प्रिंस,सपन सर्राफ, सिद्धांत जायसवाल,वैभव गुप्ता,राजन गुप्ता,रमेश सर्राफ,अनिल कुमार,प्रभात सोनी,विश्वनाथ सोनी सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे
संवाददाता. मोहम्मद टीपू
यूपी बस्ती


0 Response to "बस्ती सराफा एवं स्वर्ण व्यवसाई संघ के द्वारा "ज्वेलर्स जागरूकता कार्यक्रम""
एक टिप्पणी भेजें