-->
इंसानियत एवं महिला एसआई की कर्तव्यनिष्ठा ने बचाई दो एक्सीडेंटल युवकों की जान

इंसानियत एवं महिला एसआई की कर्तव्यनिष्ठा ने बचाई दो एक्सीडेंटल युवकों की जान

 



निखिल राज अनुमंडल ब्यूरों चीफ रक्सौल /शहर के बाईपास रोड में बीती देर रात ट्रक एवं मोटरसाइकिल में हुए जोरदार टक्कर में मोटर साइकिल सावार दो युवक बुरी तरह से जख्मी होकर जिंदगी-मौत से लड़ने लगे। जानकारी के मुताबिक देर रात हल्की बारिश में मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक अपने घर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार में एनएच 28 के तरफ से आ रही ट्रक ने ठोकर मार दी। जिसके बाद दोनों युवक रोड पर गिर पड़े। उधर ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। इसी बीच किसी राहगीर ने दोनों को खुन से लतफत रोड पर जख्मी पाया, उसके बाद स्थानीय थाना रक्सौल को फोन किया। इस संबंध में एसआई एकता सागर ने बताया कि सूचना मिलते ही अपने अगुवाई में गस्ती दल सदलबल ऐन मौके पर घटना स्थल पहुंची, जहां दोनों युवक की हालत नाजूक पाया गया। तदोपरांत अपने गस्ती के गाड़ी में ही दोनों युवक को रख स्थानीय एसआरपी अस्पताल पहुंची=जहां दोनों युवक को आइसीयू में भर्ती किया गया। इसके बाद जख्मी दोनों युवक के परिजनों को सूचित किया गया है। वही इस संबंध में एसआरपी हाॅस्पिटल के निदेशक डॉक्टर सुजीत कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि दोनों में से एक की हालत काफी गंभीर है, जिसका नाम सुरज सिंह है और दूसरा साहेब सहनी के चेहरे पर विशेष चोट आई है, जहाँ से लगातार खुन का रिसाव हो रहा है, जिसका इलाज किया जा रहा है, रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकता है। उक्त दोनों युवकों की पहचान रामगढ़वा थाना क्षेत्र के धनहर दिहुली गांव निवासी के रूप में हुई है।

0 Response to "इंसानियत एवं महिला एसआई की कर्तव्यनिष्ठा ने बचाई दो एक्सीडेंटल युवकों की जान"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article