शहर होगा अतिक्रमण मुक्त, टीम गठित, वसूलेगी जुर्माना राशि
शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2023
Comment
•जाम एवं अतिक्रमण मुक्त दिशा में ईओ का प्रयास शुरू
निखिल
राज अनुमंडल ब्यूरों चीफ रक्सौल / रक्सौल नगर परिषद में नव पदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव ने शहर को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में आते ही पहल शुरू कर दिया है, हालांकि पूर्व में भी ऐसी नाकाम कोशिश हुई है, परंतु श्री श्रीवास्तव ने पूर्व से अलग हटकर एक विशेष कोशिश करते हुए एक टीम तैयार कर एक पत्र जारी किया है और नगर परिषद के कुछ कर्मियों को इसकी जिम्मेवारी सौंपी है। जारी पत्र में उन्होंने लिखा है कि शहर के सभी चौक-चौराहों, गलियों एवं मुख्य पथ पर फुटकर विक्रेताओं द्वारा ठेला, खोमचा, अथवा भूमि पर अस्थाई रूप से दुकान लगाकर अतिक्रमण कर लेने के कारण आम नागरिकों की आवागमन में परेशानी होती है एवं आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है। दशहरा, दीपावली एवं छठ पर्व भी आने वाला है, जिसमें भारी संख्या में लोगों का आवागमन होता है एवं बाहर से भी नागरिक शहर में आते हैं, जिसके कारण शहर में जाम की समस्या उत्पन्न हो सकती है। ऐसे में इन सड़को या चौराहों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाना आवश्यक है। अतः उक्त अस्थाई अतिक्रमण को हटाने एवं अतिक्रमणकारियों से दंड शुल्क वसूली हेतु 05 अक्टूबर से अगले आदेश तक टीम गठित कर प्रथम पाली में दीपेश कुमार नायक, सोनू कुमार, धीरज कुमार कर्मी के साथ एम.आर. निर्गत करने वाले कर्मी श्रवण कुमार श्रीवास्तव एवं वरीय प्रभारी के सफाई निरीक्षक रामनरेश प्रसाद कुशवाहा होंगे, जबकि द्वितीय पाली में अविनाश कुमार मंडल, आशीष कुमार एवं प्रशांत कुमार पाठक कर्मी के साथ एम. आर. निर्गत करने वाले कर्मी सुनील कुमार एवं वरीय प्रभारी टैक्स दरोगा कृष्णंदन सिंह होंगे। उक्त जानकारी प्रधान सहायक सागर गुप्ता ने दी। अब गौरतलब है की शुरुआत तो काफी बेहतर हैं, परंतु वैसे दुकानदारों के बीच रोजगार की समस्या उत्पन्न होगी या फिर उन्हें काफी कठिनाई होगी।

0 Response to "शहर होगा अतिक्रमण मुक्त, टीम गठित, वसूलेगी जुर्माना राशि"
एक टिप्पणी भेजें