लायंस क्लब ऑफ रक्सौल द्वारा विजयादशमी पर डांडिया नृत्य उत्सव का होगा भव्य आयोजन
निखिल राज अनुमंडल ब्यूरों चीफ रक्सौल /लायंस क्लब ऑफ रक्सौल डिस्ट्रिक्ट 322ई की बैठक
एसएभी स्कूल के प्रांगण में अध्यक्ष लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया की अध्यक्षता व सचिव लायन पवन किशोर कुशवाहा, कोषाध्यक्ष लायन मोहम्मद निज़ामुद्दीन, उपाध्यक्ष लायन गणेश धनोठिया, लायन राजू कुमार गुप्ता,फैमिली वेलफेयर चेयरपर्सन लायन सुशीला धनोठिया, क्लब एलसीआईएफ कॉर्डिनेटर सह मीडिया प्रभारी लायन बिमल सर्राफ,क्लब मेंबरशिप चेयरपर्सन लायन पंकज वर्णवाल,विलेज एडॉप्शन चेयरपर्सन लायन राजीव रंजन, लायन संजय कुमार गुप्ता,क्लब मार्केटिंग कॉम्निकेशन चेयरपर्सन लायन हेमंत अग्रवाल,लायन रमेश कुमार,एडॉप्ट ए चाइल्ड चेयरपर्सन लायन साइमन रेक्स,क्लब सर्विस चेयरपर्सन लायन नारायण रुंगटा,लायन क्वेस्ट चेयरपर्सन लायन सुमित भारतिया,लायन नितीश कुमार, लायन अमित कुमार, क्लब चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रभारी लायन डॉ.एस.के.सिंह की गरिमामई उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
जिसकी जानकारी देते हुए अध्यक्ष शम्भु प्रसाद चौरसिया एवं मिडिया प्रभारी बिमल सर्राफ ने संयुक्त वक्तव्य में बताया कि सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से सर्वसम्मति प्रदान करते हुए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विजयादशमी के शुभ अवसर पर दिनांक 24/10/2023 को संध्या 06.00 बजे से एस ए भी स्कूल के विशाल प्रांगण में वृहद एवं भव्य रूप से आयोजित करने की सहमति के योजना बनाई। साथ हीं कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक के लिए तारा होण्डा एजेंसी, रक्सौल को सहमति प्रदान की गई। डांडिया नृत्य उत्सव के सफल आयोजन हेतू लायन नारायण रुंगटा के संयोजन में एक कोर कमेटी का गठन भी किया गया। साथ ही डांडिया उत्सव कार्यक्रम को रोचक एवं रोमांचक बनाने में क्लब डायरेक्टर लायन प्रोफेसर रजनीश कुमार गुप्ता अपनी वाकपटुता का मनोहारी प्रस्तुति करते हुए डांडिया उत्सव कार्यक्रम को मधुर संगीतमय वातावरण तैयार करने में अहम भूमिका का निर्वहन करेंगे, वहीं उनका साथ क्लब की सक्रिय सदस्या व संयुक्त सचिव लायन सीमा वर्णवाल देंगी। कार्यक्रम संयोजक एवं कोर कमेटी सदस्यों ने कहा कि इस बार के वृहद् व भव्य आयोजित डांडिया उत्सव समारोह में आधुनिक साज सज्जा का सजावट, मनोहारी लाइटिंग एवं कर्णप्रिय मधुर संगीत का समायोजन रहेगा। तथा उत्सव में सम्मिलित होने वाले गणमान्य मनोरंजन प्रेमियों के लिए चटपटे लज़ीज़ व्यंजनों कि भरपूर व्यवस्था के साथ लक्की ड्रा तथा मनोरंजक कार्यक्रम में उत्तम कला प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को गिफ्ट प्रयोजक द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा। डांडिया उत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए स्थानीय गणमान्य संगीत प्रेमियों को लायंस सदस्यों द्वारा नगर भ्रमण करते हुए जागरूक करने के साथ साथ प्रवेश पत्र उपलब्ध कराया जाएगा,साथ ही प्रवेश पत्र के लिए लायन सदस्यों से भी सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।
स्थानीय व्यवसायियों को अपने प्रतिष्ठान के प्रचार प्रसार हेतु उत्सव स्थल पर बैनर लगाने का प्रस्ताव क्लब के सक्षम पदाधिकारीयों से इजाजत के पश्चात् लिया जाएगा। डांडिया नृत्य उत्सव कार्यक्रम में महिला संगीत प्रेमियों एवं बच्चों की अहम भूमिका होगी।

0 Response to "लायंस क्लब ऑफ रक्सौल द्वारा विजयादशमी पर डांडिया नृत्य उत्सव का होगा भव्य आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें