प्राथमिक विद्यालय बसतपुर में आयोजित हुआ महापरिनिर्वाण दिवस
निखिल राज ब्यूरों चीफ रक्सौल /प्रखंड स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय बसतपुर में बुधवार को बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
बच्चों को बाबा साहेब की जीवनी बताया गया। बच्चों को सम्बोधित करते हुए वरीय शिक्षक मोहम्मद नुरूल होदा ने कहा कि देश की राजनीतिक ढांचे को लोकतांत्रिक स्वरूप देने में बाबा साहेब ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के रोम-रोम में राष्ट्रीयता तथा देश की एकता और अखंडता का भाव कूट - कूट कर भरे हुए थे। समतामूलक समाज निर्माण बाबा साहेब का सपना था। उन्होंने शिक्षित बनो, संगठित रहो का नारा बुलंद किया। प्रधान शिक्षक मनोज कुमार ने कहा कि बाबा साहेब ने हमेशा दलितों , पिछड़ों के अधिकार के लिए आवाज बुलंद किया। शिक्षक मिथिलेश कुमार ने कहा कि बाबा साहेब ने हमें मत का अधिकार दिया जो हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
उसके बाद बच्चों ने बाबा साहेब के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया और समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का वचन लिया।

0 Response to "प्राथमिक विद्यालय बसतपुर में आयोजित हुआ महापरिनिर्वाण दिवस"
एक टिप्पणी भेजें