 
पूर्वी चंपारण के डीईओ को मिला सम्मान, बच्चों में हर्ष
निखिल राज ब्यूरों चीफ रक्सौल /भारत सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा स्थापित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लानिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा मंगलवार को डीईओ संजय कुमार को नई दिल्ली में सम्मानित करने से स्कूली बच्चों ने काफी हर्ष है। उक्त बाबत आदापुर प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर पंचायत अंतर्गत राजकीय नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सोनारटोला चैनपुर में बुधवार को स्कूली बच्चों ने डीईओ श्री कुमार की तस्वीर को समारोहपूर्वक मिठाइयां खिलाई एवं परस्पर मिठाइयां वितरित की।समारोह का नेतृत्व बाल संसद के प्रधानमंत्री प्रसून कुमार ने किया।
बता दें कि बच्चों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री कुमार ने बताया कि डीईओ इसी साल मई में उनके विद्यालय में आये थे। बच्चों के साथ बैठकर भोजन किये थे। एफएलएन कीट के बारे में जानकारियां दी थी। सरकार ने उनके बेहतर कार्यों से उन्हें पुरस्कृत किया है।अतएव उक्त पुनीत कार्य के लिए उल्लेखित सरकार के प्रति सभी बच्चे कृतज्ञ हैं। मौक़े पर शिक्षक शिव शंकर गिरि, उमेशचंद्र सहनी, रींकी कुमारी सहित विकास कुमार, प्रिंस कुमार, मंदिप कुमार, सज्जन कुमार, कन्हैया कुमार, आयुष कुमार, सनम कुमार, वर्षा कुमारी, संध्या कुमारी, सोनम कुमारी, पूनम कुमारी, अन्नु कुमारी सहित सैकड़ों बच्चे मौजूद थे।

0 Response to "पूर्वी चंपारण के डीईओ को मिला सम्मान, बच्चों में हर्ष"
एक टिप्पणी भेजें