-->
जय श्री राम के नारे से गुंजायमान रहा लौरिया।भगवान रामलला का अक्षत कलश पहुंचा लौरिया।

जय श्री राम के नारे से गुंजायमान रहा लौरिया।भगवान रामलला का अक्षत कलश पहुंचा लौरिया।

 

लौरिया, आशीष जिला मीडिया प्रभारी पश्चिमी चम्पारण बिहार।




सैकड़ो वर्षों से संघर्ष के बाद वह दिन आया है जब श्री राम मंदिर की पूर्ण स्थापना अयोध्या में हो रही है इस पीढ़ी के लिए यह सौभाग्य की बात है की गौरवशाली क्षण के हम सब साक्षी बने उक्त बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाह मुन्नीलाल यादव ने कहीं ।यह स्थानीय राम-जानकी मंदिर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजित अक्षत कलश के वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे बता दे की अयोध्या से अक्षत श्री राम मंदिर का चित्र और सूचना पत्रिका आई है इसे हर घर तक पहुंचाने की योजना है। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि हर सनातनी परिवार तक अयोध्या से आए हुए अक्षत को पहुंचना है हम सब की जिम्मेदारी है इसलिए यह अभियान को बहुत गंभीरता से लिया गया है ।संघ के सह जिला कार्यवाह पवन कुमार ने बताया कि अक्षत से भरे हुए कलश को प्रत्येक प्रखंड तक पहुंचाने के लिए हर प्रखंड से कार्यकर्ता को बुलाया गया था और उनसे आग्रह किया गया था कि वह पीत वस्त्र धारण करके आए ,एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन करके इस सभी कार्यकर्ता को कलश और श्री राम मंदिर का चित्र दिया गया है इस अभियान का यह पहला चरण था,1 जनवरी से इसका दूसरा चरण आरंभ होगा जहां पूरे जिले में धूमधाम से कार्यकर्ता सभी घरों तक जाएंगे और इन सामग्रियों को भेंट करेंगे सबको इस शुभ मौके का गवाह बनने का निमंत्रण देंगे जिला संघचालक मनकेश्वर प्रसाद ने कहा कि अयोध्या से अक्षत और श्री राम मंदिर की तस्वीर आई है यह सूचना पाकर लोग हर्ष का माहौल है।लोग व्यक्तियों से प्रतीक्षा कर रहे हैं कि कार्यकर्ता उनके घरों तक आए तो उनके स्वागत की तैयारी भी कर रहे हैं उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को जब राम लाल का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित होगा उसे दिन जिले में हर मंदिर हर घर में उत्सव का माहौल बनेगा और इसके लिए धूमधाम से तैयारी चल रही है। जिला मंत्री रमन गुप्ता ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में प्रत्येक घर तक अक्षत को राम मंदिर की तस्वीर को पहुंचाने की योजना बड़े पैमाने पर चल रही है। जिसका पहला चरण सोमवार को नगर पंचायत लौरिया के राम-जानकी मंदिर में आयोजित था इस कार्यक्रम में मठ मंदिर प्रमुख आचार्य ने मंत्र उच्चारण से अक्षत कलश को अभिमंत्रित किया और फिर विभिन्न प्रखंडों से आए कार्यकर्ताओं के बीच इसका वितरण हुआ, मौके पर मुन्नीलाल यादव,सोनू कुमार, सुजीत सोनी सुमित,परशुराम,रवि सहित सैकडो कार्यकर्ता मौजूद थे।

0 Response to "जय श्री राम के नारे से गुंजायमान रहा लौरिया।भगवान रामलला का अक्षत कलश पहुंचा लौरिया।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article