लौरिया कोरोना से बचने हेतु आइसोलेशन वार्ड का निर्माण अधुरा।
कोरोना से बचने हेतु आइसोलेशन वार्ड का अब तक नहीं हो सका है कार्य पुरा।
लौरिया, प्रिंस,पश्चिमी चम्पारण बिहार।
पीडीसीई ग्रुप ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 20 बेड के निर्माणाधीन वार्ड अभी भी है अधुरा,फर्श दरवाजा सहित अन्य कार्य अधुरा।
मोडयूलस कंपनी निर्माण कार्य कर रही है।लौरिया स्वास्थ्य केंद्र के उपरी मंजिल पर मोडयूलस हाउसिंग कंपनी के देखरेख में 20 बेड का अत्यानुधिक अस्पताल का निर्माण कार्य लगभग तीन माह पहले सितम्बर में प्रारंभ हुआ है, जहां डेबिक क्रिएटिव लैब्स द्वारा आइसोलेशन वार्ड का निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इसे तैयार करने में तीन कंपनियां कार्य कर रही है। इसकी गुणवत्ता की जांच पीडीसीई ग्रुप द्वारा की जा रही है, लेकिन आइसोलेशन वार्ड अब तक तैयार नहीं होने से कोरोना के दस्तक से लोगो फिर से डर सताने लगा है। इसमें तीनों कंपनियों को अलग अलग दायित्व दिया गया है। मोडयूलस हाउसिंग द्वारा लौरिया सामुदायिक स्वास्थ्य स्वास्थ्य केंद्र पर 20 बेड का अस्पताल बना रही है। इस अस्पताल में बेड तैयार हो जाने पर सबसे अधिक सुविधा यह होगी कि कोरोना जैसे महामारी में मरीजों को इसमें भर्ती कर उनका उपचार किया जाएगा इधर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने बताया की निर्माणाधीन आइसोलेशन वार्ड जल्द तैयार करने का निर्देश दिया गया है।

0 Response to "लौरिया कोरोना से बचने हेतु आइसोलेशन वार्ड का निर्माण अधुरा।"
एक टिप्पणी भेजें