कार्य पालक अभियंता बिजली विभाग बेतिया की गैर जिम्मेदाराना रवैया से बेतिया वासी परेशान।
बेतिया ,पश्चिमी चंपारण,बिहार।
स्थानीय लोग हैं परेशान जान माल के खतरे का बना रहता है भय।
बता दें कि बेतिया पश्चिमी चंपारण वार्ड नंबर 32 एवं दूसरे कई वार्डों और कई गलियों में आज तक बिजली का खंभा और बिजली सप्लाई उपलब्ध नहीं होने के कारण वहां के स्थानीय लोगों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़रहा है और आए दिन वहां बांस के खमबों के सहारे लाई गई बिजली के तार टूटने से जान माल की क्षति होती रहती है बता दे की वहां के निवासी कई बार बिजली विभाग के तत्कालीन कार्य पालक अभियंता "मनीष काश्या" को आवेदन देकर बिजली का खंबा लगाने के लिए गुहार कर चुके हैं लेकिन" मनीष काश्या" कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग बेतिया के गैर जिम्मेदाराना रवैया के कारण आज तक वहां बिजली का खंबा नहीं लग सका इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने कई बार नगर के महापौर को भी किया लेकिन गरीबों का बस्ती होने के कारण आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। बता दें कि स्थानीय लोगों द्वारा प्रथम आवेदन 9 सितंबर 2020 को दिया गया उसके बाद कई आवेदन कार्य पालक अभियंता और सह अभियंता के नाम से दिया गया लेकिन इस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों के जान माल की क्षति होने का भय बना हुआ है। और वहां के स्थानीय लोग डर और भय के साए में जीने को मजबूर है।

0 Response to "कार्य पालक अभियंता बिजली विभाग बेतिया की गैर जिम्मेदाराना रवैया से बेतिया वासी परेशान।"
एक टिप्पणी भेजें