बिहार में मिचौंग चक्रवात का असर, नालंदा, मोतिहारी, बेतिया और शिवहर में बारिश का येलो अलर्ट जारी
गुरुवार, 7 दिसंबर 2023
Comment
बिहार : पटना मौसम विभाग ने अगले 3-4 घंटे के दौरान कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। नालंदा, शिवहर और मोताहारी जिले के कुछ हिस्सों में तेज मेघ गर्जन के साथ बारिश होगी। विभाग ने चेतावनी दी है इस समय खुले में बाहर ना जाएं और उंचे पेड़ों एवं बिजली के खंभों से दूर रहें। साथ ही आग्रह है कि सतर्क और सावधान रहें। पक्के मकान की शरण लें, किसान खेतों में इस समय ना जाएं।

0 Response to "बिहार में मिचौंग चक्रवात का असर, नालंदा, मोतिहारी, बेतिया और शिवहर में बारिश का येलो अलर्ट जारी"
एक टिप्पणी भेजें