![लौरिया में 23 युवाओं का सुरक्षाकर्मी के लिए हुआ चयन। लौरिया में 23 युवाओं का सुरक्षाकर्मी के लिए हुआ चयन।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhcaZDco34xfv_4k_c6Bl8K5BaOMfPl1vM-aIra-DxBgcygsHmp1l9uMizgbfy4rllnfyUUuGrxycA9O-UorGCBSpahVquBXEFHMqYzBzKklDcXNaswk2uWNitI4_mMehJbbPL4HqjDZBcpCqpjj5Ty-QjP0MiC7Zzz_rK25PfSo69RyYL6FP957TCZPZs/s320/IMG-20240203-WA0556.jpg)
लौरिया में 23 युवाओं का सुरक्षाकर्मी के लिए हुआ चयन।
,पश्चिमी चम्पारण,बिहार।
जीविका प्रखंड कार्यालय लौरिया में कल दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के तहत सीधे तौर पर रोजगार भर्ती अभियान के द्वारा सुरक्षा कर्मी की बहाली की गई। बहाली में जीविका के स्वयं सहायता समूह से जुड़े हुए दीदीयों के परिवार के सौ से अधिक युवक एवं युवती शामिल हुए।
सिक्योरिटी गार्डन के अग्रणी कंपनी जिफोरयेस के भर्ती कोऑर्डिनेटर गुड्डू कुमार चौधरी द्वारा शारीरिक रूप से दक्ष युवाओं का चयन कर तत्काल रूप से तेईस युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। सभी चयनीत युवाओं को हैदराबाद में ट्रेनिंग के उपरांत सुरक्षा कर्मी के रूप में बहु अंतरराष्ट्रीय कंपनी में अपनी सेवा प्रदान करेंगे। प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्री ललन कुमार ने बताया कि पुरुषों के अलावा महिलाओं के लिए भी बहुत से विषयों पर तकनीकी कोर्स निशुल्क कराया जाता है और ट्रेनिंग के बाद उनको नौकरी भी प्रदान की जाती है, सभी चयनित युवाओं को बधाई देते हुई श्री कुमार में उन्हें अपने कार्य को ईमानदारी पूर्वक करने का भी सलाह दिया। भर्ती अभियान में जीविका प्रखंड कार्यालय से संबंधित सामुदायिक समन्वयक भी उपस्थित रहे।
0 Response to "लौरिया में 23 युवाओं का सुरक्षाकर्मी के लिए हुआ चयन।"
एक टिप्पणी भेजें