![एचपीसीएल चीनी मिल अपने क्षेत्र के किसानों के हित में उठाया ठोस कदम। एचपीसीएल चीनी मिल अपने क्षेत्र के किसानों के हित में उठाया ठोस कदम।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh_BDBfn9UAb479vZtdA0TydxUMcI2YcN0brj8FKfLlldMFSz_z2dhXdSi27HVAl0jByKtbE7Og7jw1ojv3c7Zt63CUBWqkqvNjNxe4M9VnECoRdTOCjhWUzukOr3xrpG08nL0wntZClaAYd8YD6jjYtqb9FUYdtvacPPuKOM6gzLxroUcvinOv-MrF74Q/s320/IMG-20240203-WA0004.jpg)
एचपीसीएल चीनी मिल अपने क्षेत्र के किसानों के हित में उठाया ठोस कदम।
शनिवार, 3 फ़रवरी 2024
Comment
लौरिया,पश्चिमी चम्पारण।
संवादाता आशीष।
5 फरवरी से सामान्य प्रभेद की गन्ने लिए जायेंगे।जीएम।
एचपीसीएल चीनी मिल के महाप्रबंधक अंजय पवार ने कहा की 5 फरवरी से सामान्य प्रभेद के गन्ना ली जायेगी।
एचपीसीएल कैलेंडर सिस्टम से चालान किसानों को दी जा रही है। वहीं किसानों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो इस संबंध में मिल प्रबंधन लगातार प्रयास करती है।
16 जनवरी तक लगभग अस्सी करोड़ का गन्ना मूल्य का भुगतान किसानों के खाते में भुगतान किया जा चुका है। वहीं किसानों को उन्नत प्रमेद के गन्ना लगाने व ससमय आधुनिक पद्धति से खेती करने की बात कही ताकी कम लागत में बेहतर उत्पादन होगा।
वहीं मिल प्रबंधन मिल की पेराई क्षमता बढ़ाने हेतु भी लगातार सकारात्मक पहल कर रही है जिससे किसानों को सहुलियत हो सके।
0 Response to "एचपीसीएल चीनी मिल अपने क्षेत्र के किसानों के हित में उठाया ठोस कदम।"
एक टिप्पणी भेजें