![मधुबनी धाम में अग्नि देव के प्राकट्य से खुश हुए भक्तगण । मधुबनी धाम में अग्नि देव के प्राकट्य से खुश हुए भक्तगण ।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjz-q4pU_k3Qhpexava6uBJQcW7rkuxwtaIM22u-8ihOxukk9AggaYR4lMfAnZathZnKP50h0BrJdTcGw-PLAlRUUtGQcekcNlVPfM-zQd1BUImhs2lEyrUxKdjZa3KODo8Q5YPTLFW9qJyyJc1Msbx38WO_F1NOTQF3BR8c8Tq5pCtwwp391ED2sOKeoQ/s320/IMG-20240203-WA0562.jpg)
मधुबनी धाम में अग्नि देव के प्राकट्य से खुश हुए भक्तगण ।
शनिवार, 3 फ़रवरी 2024
Comment
बगहा,पश्चिमी चंपारण,बिहार
मधुबनी धाम में चल रहे श्री नवाह विष्णु महायज्ञ में आज अरणी मंथन कार्यक्रम के द्वारा भगवान अग्निदेव का प्राकट्य हुआ।
इस अवसर पूर्व प्राचार्य पं भरत उपाध्याय के हृदयप्रिय पंडित राजेश द्विवेदी, शैलेंद्र मोहन पांडे, अमरेंद्र पांडे ,शंभू यादव, रौनक पांडे, सौरभ पांडे, अभिषेक श्रीवास्तव, सत्यनारायण दास शंभू सिंह सहित श्रेष्ठ आचार्य गण ने अग्नि देव का आवाहन करते हुए यज्ञ की सफलता के लिए यज्ञ नारायण भगवान की विधि पूर्वक पूजा किया।
गुरु जी ने बताया कि काफी संख्या में श्रद्धालु भक्त इस अवसर पर उपस्थित रहे। इस यज्ञ में भजन,कीर्तन,प्रवचन एवं राम लीला देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है।
0 Response to "मधुबनी धाम में अग्नि देव के प्राकट्य से खुश हुए भक्तगण ।"
एक टिप्पणी भेजें