लौरिया थाना से 3 खबरें।
लौरिया,आशीष,जिला मीडिया प्रभारी पश्चिमी चम्पारण,बिहार।
1 खबर-
थानाक्षेत्र के परसा मठिया गांव निवासी स्व अदालत साह के पुत्र कपिल देव साह ने पडरी निवासी मुन्ना यादव पर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।जांचकर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
2 खबर-
नगर पंचायत लौरिया के वार्ड दो निवासी सिकन्दर दास उर्फ भुटी दास की पत्नी रंभा देवी ने अपने पति सिकन्दर दास के गायब होने की प्राथमिकी दर्ज कराई है
इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर जांच किया जा रहा है।
3 खबर-
अशोक स्तंभ परिसर में मेला देखने आयें युवक की बाइक हुई चोरी।
बलथर थाने के पतुकहिया निवासी श्यामबाबू साह ने अपने हिरो होंडा प्रो मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर बाइस यु सतासी चौरानवे की अज्ञात लोगों द्वारा चोरी कर लेने की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया की इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
0 Response to "लौरिया थाना से 3 खबरें।"
एक टिप्पणी भेजें