इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा अग्नि पीड़ितों में राहत सामग्री वितरण किया गया।
लौरिया,आशीष, जिला मीडिया प्रभारी पश्चिमी चम्पारण,बिहार।
इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी नरकटियागंज शाखा द्वारा नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत लौरिया प्रखंड के मझहरिया और लोहरपटिया ग्राम में तीन अग्नि पीड़ितों मुसमात रेखा कुंवर,दिल मोहम्मद और सद्दाम हुसैन को चेयरमैन श्री बलबिंदर सिंह के नेतृत्व में राहत सामग्री वितरण किया गया। राहत सामग्री में कम्बल तिरपाल बाल्टी मग चावल दाल आलू प्याज तेल नमक और नहाने धोने का साबुन दिया गया।इस नेक कार्य में सचिव डॉ आफ़ताब आलम कोषाध्यक्ष एडवोकेट विकास कुमार प्रभारी संयुक्त सचिव संजय कुमार आजीवन सदस्य एडवोकेट निशि कुमारी बालेश्वर शुक्ला रेड क्रॉस सोसायटी के स्थानीय सदस्य डां देवी लाल यादव,प्रमुख शम्भु तिवारी, हरिओम साथ रहे। राहत सामग्री की व्यवस्था करने के लिए मुखिया प्रतिनिधि अविनाश शेखर व रेडक्रास सोसायटी के स्थानीय सदस्य डां देवीलाल यादव ने अनुशंसा एवं अनुरोध किया था। अगर ऐसे ही सेवा भाव से कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं समाज सेवी की रेड क्रॉस सोसायटी नरकटियागंज शाखा स्वागत करता है।
0 Response to "इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा अग्नि पीड़ितों में राहत सामग्री वितरण किया गया।"
एक टिप्पणी भेजें